राज्य

Pregnant woman dies in Ajmer’s Janana Hospital | अजमेर के जनाना अस्पताल में गर्भवती महिला की…

अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे परिजन।

अजमेर के जनाना अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत

.

परिजन ने अस्पताल व्यवस्थाओं को दोषी ठहराया, पुलिस व प्रशासन पहुंचा

अजमेर के जनाना अस्पताल में रविवार सुबह एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। परिजन ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को दोषी ठहराते हुए हंगामा कर दिया।परिजन का आरोप था कि पहले गार्ड ने रोका और बाद में इलाज में भी देरी व लापरवाही की गई।

सूचना के बाद पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा। परिजन ने पुलिस व प्रशासन को कोई रिपोर्ट नहीं दी। मृतक महिला सागरमाला-मसूदा निवासी प्रिया (24) पत्नी शिवदान था। परिजन वहां धरने पर बैठ गए।

सूचना के बाद पुलिस, अस्पताल प्रशासन व अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सिटी) गजेन्द्रसिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने घटना की जानकारी ली। आपसी समझाइश के बाद मामला शांत हो गया।

अस्पताल में मौजूद डॉक्टर्स व प्रशासन-पुलिस।

अजमेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सिटी) गजेन्द्रसिंह राठौड़ ने कहा...

घटना की जानकारी मिलने कलेक्टर ने मौके पर भेजा। एम्बूलेंस से महिला को लाया गया। गार्डस के कहने पर ट्रोली से आउटडोर ले जाया गया। वहां डॉ. ओमप्रकाश ने देखा। लेबररूम में भेजा। वहां पर डॉ. उर्वशी ने चेक किया और ब्रॉडडेड पाया।

जनाना अस्पताल की अधीक्षक डॉ. पूर्णिमा पचौरी ने कहा…

महिला को तुरन्त इलाज मुहैया कराया गया। कोई लापरवाही या देरी नहीं की गई। इलाज करने का प्रयास किया। परिजन के आरोप झूठे है। कोई शिकायत नहीं दी गई है। साढे़ आठ माह की प्रिग्नेंट थी। ताण की बीमारी थी।

अस्पताल प्रशासन से घटना की जानकारी लेते एडीएम व मौजूद पुलिस।

………….

पढें ये खबर भी…

अजमेर में पटवारी एग्जाम सेंटर पर कैंडिडेट्स ने लगाई दौड़:कुछ देरी से पहुंचे, नहीं मिली एंट्री; जिंस पहनकर आए तो भरा एफिडेविट

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से अजमेर के 27 सेंटर पर रविवार को पटवारी भर्ती परीक्षा ली जा रही है। जिंस पहनकर आए कैंडिडेट्स को एफिडेविट भरना पड़ा। कुछ कैंडिडेट्स को एंट्री के लिए दौड़ लगानी पड़ी, वहीं कुछ आठ बजे बाद पहुंचे तो उनको एंट्री नहीं दी गई। 7744 कैंडिडेट्स में 6774 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए। 970 अनुपस्थित रहे। ऐसे में पहली पारी में उपस्थिति प्रतिशत 87.47 रहा। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button