राज्य

The grand finale of Miss Celeste India-2025 will be held in Jaipur | जयपुर में होगा मिस सेलेस्ट…

मिस सेलेस्ट इंडिया 2025 का आयोजन 23 अगस्त को जयपुर-दिल्ली रोड स्थित ग्रासफील्ड वैली में किया जाएगा।

फ्यूजन ग्रुप द्वारा आयोजित देश के शीर्ष 5 ब्यूटी पेजेंट्स में शुमार मिस सेलेस्ट इंडिया 2025 का आयोजन 23 अगस्त को जयपुर-दिल्ली रोड स्थित ग्रासफील्ड वैली में किया जाएगा।

.

ग्रासफील्ड वैली के फाउंडर सुनील बंसल व दिव्यांशी बंसल ने बताया कि अरावली की पहाड़ियों के बीच नेचर से कनेक्ट ग्रासफील्ड वैली इस आयोजन का गवाह बनेगा। आयोजक योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा ने बताया कि इस साल मिस सेलेस्ट इंडिया को जयपुर में आयोजित करने का मकसद एनवायरनमेंट थीम को प्रमोट करना है।

योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा ने बताया कि इस साल मिस सेलेस्ट इंडिया को जयपुर में आयोजित करने का मकसद एनवायरनमेंट थीम को प्रमोट करना है।

इस ग्रैंड फिनाले में तीन टाइटल दिए जाएंगे। इसमें मिस सेलेस्ट इंडिया 2025, द मिस ग्लोब इंडिया 2025, मिस ओशियन इंडिया 2026 शामिल है।

आयोजकों ने बताया कि विजेताओं को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर जाकर कल्चरल एक्सचेंज एक्टिविटीज में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस कार्यक्रम में पूरे भारत से टॉप फाइनलिस्ट जयपुर पहुंचेंगे और इंटरनेशनल टाइटल के लिए जंग का आगाज होगा।

गौरतलब है कि मिस ग्लोब इंडिया 2023 ऐश्वर्या पातपाटि ने 7 साल बाद इंडिया को इंटरनेशनल फाइनल में पहुंचाते हुए टॉप 15 में जगह बनाई थी। वहीं सौम्या सी एम 2024 में सब-टाइटल विनर रही। इस बार भारत की द मिस ग्लोब में प्रबल दावेदारी मानी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button