A farmer going to the field was hit by a car/Bharaptur/Halaina Police Station/Accident/Farmer…

भरतपुर के हलैना थाना इलाके में लुधावई टोल के पास कार की टक्कर से किसान की मौत के बाद परिजन शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए पहुंचे।
भरतपुर के हलैना थाना इलाके में एक कार ने किसान को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में किसान की मौत हो गई। कार में एक परिवार था जो जयपुर से आगरा की तरफ जा रहा था। हादसे के बाद ड्राइवर ने कार को रोक लिया। जिसके बाद पुलिस मौके पर आई और कार को जब्त कर शव को
.
कार ने पीछे से मारी टक्कर अंकित निवासी लुधावई गांव थाना सेवर ने बताया कि उनके पिता भीकचंद रविवार सुबह करीब 6 बजे खेत पर जा रहे थे। इस दौरान टोल प्लाजा के पास एक कार जयपुर की तरफ से आई और पीछे से टक्कर मार दिया। हादसे में भीकचंद गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर आया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हाईवे पर घायल पड़े मिले, अस्पताल में मृत घोषित किया हलैना थाने के हेड कॉन्स्टेबल विजय सिंह ने बताया की रविवार सुबह 6 बजे सूचना मिली कि लुधावई टोल के पास एक्सीडेंट हुआ है। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां भीकचंद घायल हालत में हाईवे पर पड़े हुए थे। उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।