Cloud burst in Kathua: जम्मू के कठुआ में फटे बादल, अबतक 7 की मौत, रेस्क्यू के लिए NDRF की टीम…

जम्मू-कश्मीर में लगातार आफत की बारिश हो रही है. किश्तवाड़ में आई प्राकृतिक आपदा के बाद अब कठुआ जिले में बादल फटने से भयंकर तबाही हुई है. रविवार (17 अगस्त, 2025) को बादल फटने के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि कठुआ में बादल फटने की घटना के संबंध में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की है. स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है और एनडीआरएफ की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.
Spoke with the Lieutenant Governor and Chief Minister of Jammu and Kashmir regarding the cloudburst in Kathua. Relief and rescue operations are being carried out by the local administration and NDRF teams have also been rushed to the site. Assured every support from the Modi…
— Amit Shah (@AmitShah) August 17, 2025
अमित शाह ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन
अमित शाह ने इस घटना को लेकर मोदी सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के अपने बहनों और भाइयों के साथ मजबूती से खड़े हैं.
जेपी नड्डा ने क्या कहा
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए भीषण प्राकृतिक हादसे में कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. इस आपदा के पीड़ितों की हरसंभव मदद के लिए रेस्क्यू टीम तत्परता से जुटी है. इस संकट की घड़ी में जम्मू-कश्मीर के सभी भाजपा कार्यकर्ता हादसे में फंसे लोगों की सहायता के लिए जुटे हैं. मैं ईश्वर से पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं
कई घर मलबे में तब्दील
कठुआ के घाटी और जंगलोत गांवों में बादल फटने से अचानक भारी जलसैलाब आ गया. सैलाब की चपेट में आने से कई घर मलबे में तब्दील हो गए. पानी लोगों के घरों में घुस गया और रेलवे ट्रैक, नेशनल हाईवे और यहां तक कि कठुआ पुलिस स्टेशन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
अधिकारियों ने बताया कि राजबाग इलाके के जॉड घाटी गांव में भी बादल फटा, जिससे गांव का संपर्क बाकी इलाकों से टूट गया है. फिलहाल, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत बचाव कार्य जारी है.
ये भी पढ़ें