लाइफस्टाइल

Mahalaxmi Vrat 2025: महालक्ष्मी व्रत अगस्त में कब से शुरू ? 16 दिन निर्धन की झोली भरती हैं माता…

Mahalaxmi Vrat 2025: धन, सुख, समृद्धि, सौभाग्य और सफलता की प्राप्ति के लिए हर साल महालक्ष्मी व्रत किए जाते हैं. इस साल महालक्ष्मी व्रत 31 अगस्त से शुरू होगा और इसका समापन 14 सितंबर 2025 को होगा.

महालक्ष्मी व्रत भाद्रपद शुक्ल अष्टमी तिथि से आश्विन कृष्ण अष्टमी तक होता है. 16 तिथियों में माता लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करते हैं. मान्यता है इसके प्रताप से कंगाल भी धनवान हो जाता है. आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.

महालक्ष्मी व्रत 2025 मुहूर्त

भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को 30 अगस्त 2025 को रात 10.46 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 1 सितंबर 2025 को सुबह 12.57 मिनट पर समाप्त होगी.

चंद्रोदय समय – दोपहर 1.11

संपूर्ण महालक्ष्मी व्रत के दिन – 15

16 दिन व्रत नहीं कर पाएं तो करें ये उपाय

यह व्रत धन और समृद्धि की देवी महालक्ष्मी की प्रसन्नता और आशीर्वाद के लिए किया जाता है. अगर किसी कारणवश 15 दिन के व्रत ना रख पाएं तो कुछ दिन भी इस व्रत के शुरुआत के 3 दिन या फिर आखिर के 3 व्रत भी रख सकता है.

महालक्ष्मी पूजा की विधि

  • यह व्रत आश्विन कृष्ण अष्टमी तक चलता है. व्रत पूरा हो जाने पर वस्त्र से एक मंडप बनावें। उसमें लक्ष्मीजी की प्रतिमा रखें. प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराएं.
  • सोलह प्रकार से पूजा कराएं. रात्रि में तारागणों को पृथ्वी के प्रति अघ्र्य देवें और लक्ष्मी की प्रार्थना करें. व्रत रखने वाली स्त्रियाँ ब्राह्मणों को भोजन कराएं.
  • उनसे हवन करायें और खीर की आहुति दें. चन्दन, ताल, पत्र, पुष्पमाला, अक्षत, दुर्वा, लाल सूत, सुपारी, नारियल तथा नाना प्रकार के पदार्थ नये सूप में सोलह-सोलह की संख्या में रखें, फिर नये दूसरे सूप को ढक कर निम्न मन्त्र को पढ़कर लक्ष्मीजी को समर्पित करें –

क्षीरोदार्णवसम्भूता लक्ष्मीश्चन्द्र सहोदरा।

व्रतेनाप्नेन सन्तुष्टा भवर्तोद्वापुबल्लभा।।

इसके बाद चार ब्राह्मण और सोलह ब्राह्मणियों को भोजन कराकर दक्षिणा देकर विदा करें, फिर घर में बैठकर स्वयं भोजन करें. इस प्रकार जो व्रत करते हैं, वे इस लोक मं सुख भोगकर बहुत काल तक लक्ष्मी लोक में सुख भोगते हैं. ऐसी मान्यता है

Radha Ashtami 2025: राधा अष्टमी कब ? शीघ्र विवाह और वैवाहिक सुख पाने का दिन, जानें मुहूर्त

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button