Yellow alert for rain in Jalore till August 19 | जालोर में 19 अगस्त तक बारिश का येलो-अलर्ट:…

रानीवाड़ा में होती बारिश का नजारा
जालोर समेत जिले भर में दो दिन से मानसून सक्रिय हो रखा हैं। जिससे जिले में रानीवाड़ा,चितलवाना व सांचौर को छोड़ कर कही बारिश नहीं हुई हैं। जिससे उमस बनी रहने से आमजन को परेशानी हो रही। मौसम विभाग ने 3 दिन तक तेज बारिश की संभावना जताई हैं।
.
बता दे जालोर शहर समेत जिले भर में शनिवार से मानसून सक्रिय हैं। जिसके चलते जालोर में लगातार बादलों की आवाजाही जारी हैं। शनिवार की शाम व रात के समय रानीवाड़ा में 64, चितलवाना में 14 व सांचौर में 32 एमएम बारिश हुई हैं। जिससे मौसम भी सुहाना हो गया। और गर्मी से राहत मिली। इसके अलावा जिले में कई बारिश नहीं हुई हैं। जिससे उमस बनी रहने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। वही शुक्रवार की रात भी जालोर के औसत 5.9 एमएम बरसात हुई थी।
जालोर में दिन भर बना रहा बारिश का मौसम लेकिन बारिश नहीं हुई
जवाई बांध का गेज पहुंचा 43.45 फिट पार
राजस्थान में फिर मानसून सक्रिय होने के बाद बारिश का दौर शुरू हो गया हैं। जवाई बांध के सहायक बांध जवाई बांध से लगातार पानी की आवक के चलते रविवार की सुबह 8 बजे तक 43.45 फिट तक पहुंच गया। बांध में पानी की आवक अभी भी जारी हैं।
जालोर में 19 अगस्त तक बारिश होगी बारिश
मौसम विशेषज्ञ भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जालोर में मानसून सक्रिय हैं। जिले के कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश दर्ज हुई हैं। आगामी करीब 19 अगस्त तक कई तेज तो कई मध्यम बारिश की संभावना हैं।