Rajasthan Kota Shripura Muzaffar Khan Deceased Farzana family went by auto, overturned between…

कोटा से अजमेर शरीफ दरगाह जियारत करने गया एक परिवार के साथ लौटते समय हादसा हो गया। ऑटो पलटने से महिला की मौत हो गई तीन जने घायल हो गए। मृतक महिला के शव को पुलिस ने एमबीएस हॉस्पिटल की मोर्चेरी में शिफ्ट करवा कर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया
.
घायल के भाई आरजू नदीम शेख ने बताया कि मेरे बड़े भाई भाभी और उनके बच्चे 12 अगस्त को अजमेर जियारत करने अजमेर शरीफ की दरगाह पर कोटा से ऑटो लेकर गए थे। 13 अगस्त को लौटते समय हिंडोली और बूंदी के बीच उनका ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी मार गया। ऑटो में सवार सभी लोग गंभीर घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस के जरिए कोटा के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां आज सुबह इलाज के दौरान मेरी भाभी फरजाना की मौत हो गई वहीं बड़े भाई के मुजफ्फिर खान के हाथ में और पैर में फैक्चर है और उनके दोनों बच्चे भी घायल हैं वह भी हॉस्पिटल में एडमिट है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया है पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।