Elvish Yadav House Firing: एल्विश यादव के घर पर चली गोलियां, 10 से 12 राउंड हुई फायरिंग

मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया सेलेब एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की सूचना है. हरियाणा के गुरुग्राम में उनके घर पर फायरिंग की जानकारी है. घटना में अभी तक किसी के घायल होने की बात सामने नहीं आई है. ये घटना रविवार सुबह 5 बजे की है. उनके घर पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां बरसाई. एल्विश के घर पर 10 से 12 राउंड फायरिंग हुई है.
एल्विश के घर पर गोलियां चलने की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक- 3 बदमाशों ने एल्विश के घर पर फायरिंग की.
कौन हैं एल्विश यादव?
एल्विश यादव सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. वो यूट्यूब पर व्लॉग वीडियोज बनाते हैं. उन्हें बिग बॉस ओटीटी 2 में देखा गया था. इस शो में उन्होंने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी और विनर बने थे. एल्विश वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद विनर बनने वाले बिग बॉस की हिस्ट्री के पहले विनर हैं. इसके अलावा वो शो लाफ्टर शेफ में भी नजर आए थे. शो में करण कुंद्रा के साथ उनकी जोड़ी बनी थी. एल्विश यादव और करण कुंद्रा शो के विनर बने थे. लाफ्टर शेफ के ग्रैंड फिनाले में उनकी मां भी पहुंची थी.
जब विवादों में घिरे एल्विश यादव
एल्विश यादव कई बार विवादों में भी आ चुके हैं. एल्विश यादव ने एक बार होटल में एक फैन को थप्पड़ मारा था. इसके अलावा उन्होंने यूट्यूबर मैक्सटर्न को भी थप्पड़ मारा था जिसकी वजह से वो विवादों में घिरे थे.
इसके अलावा एल्विश पर रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप भी लगा था. इस वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. अब वो जमानत पर बाहर हैं. एल्विश पर एक बार सड़क से गमला चोरी करने का आरोप भी लगा था. गमला जब चोरी हुआ था तो उस दौरान उनकी गाड़ी का इस्तेमाल हुआ था. हालांकि, एल्विश ने इन आरोपों को झूठा बताया था.
ये भी पढ़ें- ‘ये बिफर गई हैं घर से’, पैपराजी संग जया बच्चन के बिहेवियर को मुकेश खन्ना ने बताया गलत