राज्य

Administration’s public hearing in villages for bypass starts tomorrow | बाइपास के लिए गांवों…

झुंझुनूं | झुंझुनूं में बनने वाली बाइपास के संबंधित डेढ़ दर्जन गांवों के प्रभावित लोगों की जनसुनवाई सोमवार से होगी। दरअसल झुंझुनूं पुरा की ढाणी टोल बूथ के नजदीक से खीदरसर, खंगा का बास, रघुनाथपुरा, देरवाला, राजीव नगर, अंबेडकर नगर, उदावास,बाकरा, कुलोद

.

जिसमें एसडीएम सुनवाई करेंगे। यह जनसुनवाई सोमवार से 22 अगस्त तक संबंधित गांव के पंचायत भवन में होगी। इसमें कितने किसानों की कितनी भूमि अधिग्रहण होगी। कितना मुआवजा मिलेगा। इस बार में बताया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले साल राज्य सरकार की ओर से झुंझुनूं 27 किमी बाइपास मंजूर किया था। यह 19 गांवों से होकर गुजरेगा। इसकी डीपीआर बन चुकी है। जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button