राज्य

A trader was duped of ~81 lakhs through fake trading app and WhatsApp group | फर्जी ट्रेडिंग एप…

जयपुर | साइबर ठगों ने फर्जी ट्रेडिंग एप और वॉट्सएप ग्रुप बनाकर एक व्यापारी से करीब 81.21 लाख रुपए की ठगी कर ली। इस संबंध में कमिश्नरेट के साइबर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। ठगों ने खुद को सेंट्रम ब्रोकिंग लिमिटेड का विश्लेषक और सहायक बताकर पीड़ि

.

काल्पनिक मुनाफा दिखाकर किया निवेश

पीड़ित श्याम सुंदर (परिवर्तित नाम), निवासी वैशाली नगर ने रिपोर्ट में बताया कि करीब एक माह पहले नीरज, शैली और विवेक नामक तीन ठगों ने अलग-अलग मोबाइल नंबरों से संपर्क कर उन्हें फंसाया। ठगों ने पहले उन्हें ट्रेडिंग में लगभग 3 करोड़ रुपए का काल्पनिक मुनाफा दिखाया, जिससे वे विश्वास में आ गए और एक साथ 81 लाख से अधिक का निवेश कर बैठे। इसके बाद ठगों ने अपने मोबाइल नंबर बंद कर लिए और वॉट्सएप ग्रुप भी डिलीट कर दिया। रकम पीड़ित के तीन निजी बैंक खातों से निकालकर अलग-अलग बैंकों के खातों में ट्रांसफर करवाई गई। धोखाधड़ी का पता चलने पर पीड़ित ने राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई।

इस तरह करते हैं ठगी : स्टेट साइबर क्राइम के डीआईजी विकास कुमार शर्मा ने बताया कि साइबर ठग के1000 नेक्स्ट जेन नेविगेटर नामक वॉट्सएप ग्रुप और स्विफ्ट ऑर्बिट प्रो नामक फर्जी एप के जरिए निवेशकों को फंसाते हैं। पहले छोटे निवेश पर नकली मुनाफा दिखाकर विश्वास जमाते हैं। फिर ठगी करते है।

टैक्स व सर्विस चार्ज के नाम पर भी ठगी

स्टेट साइबर क्राइम ब्रांच के एसपी शांतनु कुमार ने बताया कि ठग निवेश के बाद रकम लौटाने का भरोसा दिलाकर अतिरिक्त टैक्स और सर्विस चार्ज की मांग करते हैं। पीड़ित आशा में अतिरिक्त रकम भी भेज देता है, लेकिन न तो उसे मुनाफा मिलता है और न ही मूल राशि वापस की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button