राज्य

Swaraj: Children performed a thrilling enactment of the immortal saga of independence | स्वराज:…

.

स्वराज आजादी की अमर गाथा का बच्चों ने रोमांचकारी, संगीतमय तरीके से मंचन किया। प्रयत्न संस्था गुरुग्राम के बच्चों की टीम ने 13 से 15 अगस्त तक तीन दिवसीय दौरे में सात शो का मंचन किया। स्वराज आजादी के आंदोलन में 1925 से लेकर 1931 तक की युवा जोशीले त्यागी क्रांतिकारियों की बलिदान गाथा पर आधारित है। इसमें काकोरी ट्रेन डकैती से लेकर भगत सिंह की फांसी तक की सारी घटनाओं को सशक्त डायलॉग के साथ दिखाया गया। सांस्कृतिक शो का लेखन निर्देशन और संपूर्ण प्रस्तुतीकरण प्रणीत सुशील ने किया।

प्रस्तुत नाटक में भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जैसे प्रमुख क्रांतिकारी नेताओं के सिर्फ एक्शन कृत्यों को ही नहीं बल्कि उनके विचारों के उच्च स्तर को भी शामिल किया गया, जिसे स्कूली बच्चों ने जीवन अभिनय से बिल्कुल मूर्त रूप दे दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button