राज्य

Gokulam-2025 organized in Jaipur | जयपुर में गोकुलम-2025 का आयोजन: 1500 युवाओं ने मटकी फोड़…

मटकी फोड़ प्रतियोगिता में 100 से अधिक टीमों के साथ लगभग 1500 युवाओं ने भाग लिया।

चित्रकूट स्टेडियम में समरस भारत सेवा संस्थान की ओर से शनिवार को आयोजित गोकुलम-2025 कार्यक्रम में हजारों लोगों की भागीदारी देखी गई। कार्यक्रम की शुरुआत लड्डू गोपाल की प्रतिमा के पूजन से हुई।

.

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, प्रान्त प्रचारक बाबूलाल शर्मा, केबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 8 वर्ष से कम उम्र के करीब 500 बच्चों ने कान्हा प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

मटकी फोड़ प्रतियोगिता में 100 से अधिक टीमों के साथ लगभग 1500 युवाओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों को “मैं भी विजेता” थीम के तहत मोमेंटो प्रदान किए गए।

संस्थान के पदाधिकारियों के अनुसार, इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ना है। कार्यक्रम की तैयारियां जून माह से ही प्रारंभ हो गई थीं। यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है और हर साल इसका स्वरूप विस्तृत होता जा रहा है।

यहां देखें फोटोज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button