राज्य
Celebrated the birthday of Naresh Meena who is lodged in Jhalawar jail | झालावाड़ जेल में बंद…

झालावाड़ में सर्व मीणा समाज ने जेल में बंद नरेश मीणा का जन्मदिन मूक-बधिर बच्चों के साथ केक काटकर मनाया।
झालावाड़ में सर्व मीणा समाज ने जेल में बंद नरेश मीणा का जन्मदिन विशेष तरीके से मनाया। कार्यक्रम शाम 7 बजे आयोजित किया गया। इस अवसर पर मूक-बधिर बच्चों के साथ केक काटा गया और उन्हें फल वितरित किए गए।
.
वकील प्रेमचंद मीणा ने कार्यक्रम की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में रामप्रकाश मीणा, राम सिंह मीणा, खानपुर के ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र मीणा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
नरेश मीणा वर्तमान में झालावाड़ जेल में बंद है। पिपलोदी की घटना के बाद झालावाड़ अस्पताल में धरने पर बैठने के कारण उन पर मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने उन्हें और उनके साथियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया था।