Temples decorated on Krishna Janmashtami in Pali, Rajasthan. | कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों की…

पाली शहर के गीता सत्संग भवन मंदिर में दर्शन के लिए लगी कतार।
कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पाली शहर में शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर आकर्षक रूप से सजे नजर आए। शाम ढलने के बाद शहरवासी परिवार के साथ तो कोई दोस्तों के साथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंचा। वहां की मनमोहक सजावट देख शहरवासी फोटो-सेल्फी लेने से खुद को नहीं
.
फोटो में देखे कृष्ण जन्माष्टमी की झलकियां
पाली के किसान केसरी गार्डन में आयोजित इस्कॉन के प्रोग्राम में सजी झांकी पर फोटो क्लिक करते हुआ भक्त।
किसान केसरी गार्डन में इस्कॉन के प्रोग्राम में प्रश्न पूछते हुए।
वेंकटेश मंदिर में सेल्फी लेते एक परिवार।
वेंकटेश मंदिर में फोटो क्लिक करवाते हुए एक परिवार।
गोपीनाथ मंदिर में राधा कृष्ण का स्वांग रचे बच्चे।
गीता सत्संग भवन मंदिर के निकट सजी शॉप पर खरीदारी करते हुए महिलाएं
गीता सत्संग भवन में लगी दर्शन के लिए कतार।