राज्य

Little Kanha is being decorated in every house of Nagaur | नागौर में कृष्ण-जन्म पर महाआरती…

कृष्ण जन्माष्टमी पर शहर में उत्सव का माहौल है, गली-गली में नन्हे कान्हा नजर आ रहे हैं। वहीं शाम को कृष्ण मंदिरों में भक्तों की कतारें नजर आ रही है। रात 12 बजे कान्हा जन्म लेंगे। लोग अपने आराध्य की पहली झलक पाने के लिए मंदिरों में जुटने शुरू हो गए हैं

.

मंदिरों में कृष्ण जन्म से जुडी झांकियां सजाई गई हैं। नागौर के नगरसेठ बंशीवाला मंदिर में विशेष लाइटिंग की गई है। नागौर शहर का सबसे बड़ा आयोजन नगरसेठ बंशीवाला मंदिर में होता है। ठीक 12 बजे जयकारों के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा और हर मंदिर में महाआरती होगी।

नागौर की व्यास कॉलोनी में आद्विक चौहान कान्हा रुप में

गुब्बारों और फूलों से सजे मंदिर

मध्यरात्रि में ठीक 12 बजे कान्हाजी का जन्म होगा और बधाईयां गाई जाएंगी। आज सुबह से नन्हें-मुन्ने भी कान्हा की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। जन्माष्टमी पर नागौर के सभी मंदिरों में विशेष झांकी सजाई गई है। नागौर के मंदिरों के साथ ही गली-गली और घर-घर में कान्हाजी की झांकियां सजाने का क्रम चल रहा है। नगरसेठ बंशीवाला मंदिर प्रांगण को रंग-बिरंगे गुब्बारों, फूलों और पत्तियों से सजाया गया है।

कान्हा रुप में रिया

जन्म पर होगी महाआरती

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर हर कोई उत्साहित नजर आ रहा है। रात 12 बजे कृष्ण जन्म के समय पूरे नागौर शहर से श्रद्धालु उमड़ेंगे। कान्हाजी के जन्म के बाद श्रद्धालुओं पंजीरी-पंचामृत का प्रसाद बांटा जाएगा। नगरसेठ बंशीवाला मंदिर के साथ ही भक्तावाड़ी में स्थित गोपीनाथ मंदिर और गोवर्धननाथ मंदिर, कृष्ण प्रणामी मंदिर में सत्संग कार्यक्रम चल रहे हैं और रात 12 बजे विशेष महाआरती होगी।

घोसीवाड़ा निवासी अजय व्यास का बेटा मानविक व्यास

सभी बड़े मंदिरों में पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। कोतवाल वेदपाल शिवरान ने बताया कि कोतवाली, पुलिस लाइन, यातायात पुलिस, सदर थाना, महिला थाना, डीएसटी, आरएसी और क्यूआरटी सहित करीब 150 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

लव्या शर्मा हीरावाड़ी

शिया भाटी, शिवांग भाटी और शिवांश भाटी (जुड़वां भाई-बहन)

किसान छात्रावास के पास निवासी राहुल सारस्वत के बच्चे गरिमा व युवान

संतोष-ओमप्रकाश सोनी का पोता जसराज सोनी

राधा रुप में सांची

मालाणियों की गली निवासी निकिता दाधीच

सोनी बाड़ी निवासी नरेंद्र खांडपा का बेटा यश

संजय कॉलोनी में सजा देवांश बांटन

खींवसर के आचिना में रुपाराम सुथार का पुत्र लक्ष

खींवसर के आचिना में पुखराज सुथार का बेटा सरुप

चित्रांशी गहलोत (नया दरवाजा)

विवान अग्रवाल (व्यास कॉलोनी)

प्रियांशी (बड़ली)

बड़ली स्थित लड्डूनाथ महादेव मंदिर में शिवलिंग को‌ जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में सजाया गया है।

दक्ष सांखला (राठौड़ी‌ कुआं)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button