Rajasthan Kota city Congress committee Prahlad Gunjal, Congress city president Ravindra Tyagi,…

वोट चोरी के खिलाफ देश भर में चल रहे प्रदर्शन की कड़ी में आज कोटा में भी शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। चुनाव आयोग से निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से देश में चुनाव को संपन्न करवाने की मांग की गई। प्रहलाद गुंज
.
कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने बताया कि प्रजातंत्र में विरोधी दलों के पास सड़क पर आने के अलावा कोई दूसरा हथियार नहीं है कभी राम मनोहर लोहिया ने कहा था कि जब सड़क सूनी होती है तो संसद आवारा होती है। विरोध को दबाकर भारत की संसद में बहुमत के आधार पर प्रधानमंत्री मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का वोट चोरी का आरोप कोई साधारण बात नहीं है। डेमोक्रेसी की सारी व्यवस्था जनता के भरोसे पर टिकी हुई है और जनता भरोसा पांच साल में वोट के रूप में प्रकट करती है। सत्ता के बूते आप जनता के विश्वास को भी हथिया लो, कब्जा कर लो तो मैं समझता हूं इससे बड़ा प्रजातंत्र का खून कोई और हो नहीं सकता।
गुंजल ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है की संविधान की व्यवस्था सत्तावादी व्यवस्था हो गई है और जब संविधान सत्तावादी बना दिया जाता है तो सारी संवैधानिक संस्थाएं सत्ता की ताकत बनाने के लिए और सत्ता कैसे बनी रहे इसके लिए काम करने में जुट जाती हैं और यह देश में देखने को मिल रहा है। क्या चुनाव आयोग, क्या सीबीआई, क्या ईडी सहित तमाम संस्थाएं सत्ता कैसे मजबूत रहे, सत्ता कैसे स्थिर रहे इसमें लगी हैं मैं समझता हूं कि यह अधिनायकवाद का संकेत है।
शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार केंद्रीय चुनाव में नहीं राज्यों के चुनाव में भी वोट चोरी कर रही है महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक जैसे विधानसभा चुनाव में किस प्रकार वोटो की चोरी की गई इसका सबूत राहुल गांधी ने सबके सामने ला दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इस तरह की कार्रवाई से बचना चाहिए ।
पूर्व महिला प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता गली गली जाकर आम नागरिक को जागरूक करेगा और कांग्रेस का कार्यकर्ता अपने अपने भाग मे वोट चोरी को पकड़कर भाजपा को बेनकाब करेगा।