राज्य

Children showed enthusiasm in Shri Krishna Janmotsav | श्री कृष्ण जन्मोत्सव में बच्चों ने…

रायपुर में विद्या भारती संचालित आदर्श विद्या मंदिर और ज्ञान दीप माध्यमिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

रायपुर में विद्या भारती संचालित आदर्श विद्या मंदिर और ज्ञान दीप माध्यमिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। आदर्श विद्या मंदिर में हेड कॉन्स्टेबल लक्ष्मीकांत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल राम भी

.

कार्यक्रम में अतिथियों ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया। इसके बाद कृष्ण का अभिषेक और पूजा-अर्चना की गई। स्कूल में आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। बच्चों ने भगवान के भजनों पर सुंदर प्रस्तुतियां दीं और महाआरती की गई।

ज्ञान दीप माध्यमिक स्कूल में भी जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया। यहां संस्था प्रधान ईश्वर प्रसाद शर्मा मुख्य अतिथि रहे। छात्र-छात्राओं ने मटकी फोड़ कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में छीतरलाल भील, संजय पाटीदार, हेड कॉन्स्टेबल गजेंद्र सिंह, सीएचओ विनोद दांगी, प्रहलाद राय, हरीश, फूलचंद जोगी, शिवनारायण पाटीदार, कन्हैयालाल गुप्ता और सांवलिया पाटीदार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button