मनोरंजन

The Bengal Files Trailer: ‘अगर कश्मीर ने आपको दुख पहुंचाया, तो बंगाल डराएगा’, ‘द बंगाल फाइल्स’…

मशहूर फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर शनिवार को रिलीज हो गया. इस फिल्म में इतिहास और वर्तमान साथ-साथ चलते दिखते हैं. ये फिल्म 16 अगस्त 1946 डायरेक्ट एक्शन डे की क्रूरता को दिखाने वाली है जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिली है.

‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर में पश्चिम बंगाल के हिंसक राजनीतिक अतीत पर से पर्दा उठाने की कोशिश की गई है. मेकर्स के मुताबिक फिल्म सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है. इसकी शुरुआत डाइनिंग टेबल पर बैठे बच्चे का नाम पूछने से होती है. धीरे-धीरे ट्रेलर आगे बढ़ता है तो 1946 और वर्तमान के पश्चिम बंगाल की दुविधा को दिखाया गया है. 

कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर में रक्तरंजित गलियां, धर्मांध लोग और एक दूसरे को खत्म करने के इरादे से ललकारते लोग सीन दर सीन नजर आते हैं. घुसपैठियों से लेकर जिन्ना और महात्मा गांधी के बीच हुई बातचीत का भी एक अंश है. ट्रेलर में लिखा है- ‘अगर कश्मीर फाइल्स ने आपको दुख पहुंचाया, तो बंगाल आपको डराएगा.’

‘हम बंगाल को दूसरा कश्मीर नहीं बनने देंगे’
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कोलकाता में ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कहा- ‘द बंगाल फाइल्स एक चेतावनी है, एक हुंकार कि हम बंगाल को दूसरा कश्मीर नहीं बनने देंगे. हिंदू नरसंहार की अनकही कहानी को प्रामाणिकता देने के लिए हमने कोलकाता में ट्रेलर लॉन्च करने का फैसला किया, और आप ट्रेलर में इसकी एक झलक देखेंगे. देश को तैयार रहना चाहिए क्योंकि अगर कश्मीर ने आपको चोट पहुंचाई, तो बंगाल आपको परेशान करेगा.’

फिल्म को लेकर क्या बोले मिथुन?
‘द बंगाल फाइल्स’ के एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा- ‘द बंगाल फाइल्स में वह सब कुछ है जिसकी दर्शकों ने कभी उम्मीद नहीं की थी. मेरे लिए सिनेमा का यही मकसद है, बदलाव लाना और वो दिखाना जो लोगों को देखने की जरूरत है. मैं आपको बता दूं, मैं आप सभी को लीड कर रहा हूं. इस किरदार ने मुझे हमेशा आपके करीब पहुंचाया है और ये आपके लिए भी ऐसा ही करेगा.’

‘द बंगाल फाइल्स’ के बारे में
विवेक रंजन अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. फिल्ममेकर की सच उजागर करने वाली फाइल्स ट्रिलॉजी का ये तीसरा पार्ट है; इससे पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ आ चुकी हैं. इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार नजर आएंगे. विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ‘द बंगाल फाइल्स’ को लिखा और डायरेक्ट किया है. इसे अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button