ट्रंप-पुतिन की बेनतीजा रही मुलाकात पर जेलेंस्की का पहला रिएक्शन, बोले- ‘यूक्रेन युद्ध को…’

अमेरिका के अलास्का में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का शनिवार (16 अगस्त, 2025) को पहला रिएक्शन सामने आया है. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्रंप-पुतिन की अलास्का समिट पर प्रतिक्रिया देते हुए घोषणा की है कि वह सोमवार (18 अगस्त, 2025) को अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन जाएंगे, जहां वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे और यूक्रेन युद्ध को खत्म करने पर चर्चा करेंगे.
जेलेंस्की ने यह घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से टेलीफोन पर बातचीत करने के बाद की. बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने जेलेंस्की को अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को हुई वार्ता के मुख्य बिंदुओं की जानकारी दी.
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन युद्ध को खत्म करने और पूर्ण शांति स्थापित करने के उद्देश्य से अलास्का में आयोजित शिखर सम्मेलन में एक-दूसरे से इस मुद्दे पर तीन घंटे तक लंबी बातचीत की.
जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार (16 अगस्त) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में जेलेंस्की ने कहा, “मैं सोमवार (18 अगस्त) को वॉशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति ट्रंप से मिलूंगा और इन हत्याओं और युद्ध को खत्म करने से संबंधित सभी मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करूंगा. मैं इस निमंत्रण के लिए आभारी हूं.”
जेलेंस्की के मुताबिक, ट्रंप ने उनके बीच काफी लंबी और सार्थक बातचीत हुई, जो शुरुआत में सिर्फ उनके और ट्रंप के बीच हुई और बाद में इस बातचीत में यूरोप के कई नेता भी उनसे जुड़े.
ट्रंप और पुतिन की मुलाकात के बाद नहीं हुई कोई बड़ी घोषणा
वॉशिंगटन डीसी में ट्रंप और जेलेंस्की की होने वाली यह बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति और व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में हुई वार्ता के तीन दिन बाद होगी. हालांकि, ट्रंप और पुतिन की यह वार्ता बिना किसी युद्धविराम की घोषणा या मॉस्की के तीन साल से ज्यादा समय से जारी हमले को खत्म करने की दिशा में बिना किसी स्पष्ट सफलता के समाप्त हो गई. वहीं, व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अलास्का से वॉशिंगटन लौटते समय जेलेंस्की के साथ फोन पर लंबी बातचीत की थी.
यह भी पढ़ेंः अलास्का में चल रही थी ट्रंप-पुतिन की महामुलाकात, उधर यूक्रेन में रूस ने कर दिया ऐसा कांड, हिल गए जेलेंस्की