मनोरंजन

War 2 Collection Day 3: ‘वॉर 2’ आंख मूंदकर पड़ी अक्षय की फिल्मों के पीछे, बार-बार कर रही…

ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ बॉक्स ऑफिस पर ‘कुली’ के साथ 14 अगस्त को रिलीज हुई और साल के सबसे बड़े महाक्लैश के बावजूद दो ही दिन में 100 करोड़ी बनने वाली ‘कुली’ के साथ साल की दूसरी फिल्म बन गई.

फिल्म ने पहले दिन बंपर ओपनिंग लेने के बाद दूसरे दिन उससे भी ज्यादा कमाई कर ली और तमाम फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले. अब आज की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं तो चलिए जान लेते हैं कि ‘वॉर 2’ ने आज क्या कमाल किया है.

‘वॉर 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी YRF के स्पाई यूनिवर्स की इस छठवीं फिल्म ने पहले दिन 52 करोड़ और दूसरे दिन 57.35 करोड़ कमाए. वहीं तीसरे दिन फिल्म की कमाई 4:05 बजे तक 12.49 करोड़ रुपये हो चुकी है. टोटल कलेक्शन की बात करे तो ये 121.84 करोड़ पहुंच चुका है.

सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फिलहाल फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

‘वॉर 2’ ने तोड़ा इतनी सारी फिल्मों का रिकॉर्ड

  • फिल्म ने द डिप्लोमैट से लेकर देवा तक इस साल रिलीज हुई करीब 25 फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन पहले ही दिन पार कर लिया था.
  • फिल्म ने दूसरे ही दिन भूल चूक माफ (72.23 करोड़), जाट (88.72 करोड़) और केसरी चैप्टर 2 (92.59 करोड़) का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया था.
  • अब आज फिल्म ने सबसे पहले सलमान खान की ‘सिकंदर’ (110.36 करोड़) और फिर अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ का लाइफटाइम कलेक्शन (113.62 करोड़) रुपये को पार कर लिया है.

‘वॉर 2’ का अगला निशाना हैं ये फिल्में

अब ‘वॉर 2’ का अगला निशाना ‘महावतार नरसिम्हा’ का हिंदी कलेक्शन है जिसने 150 करोड़ कमा लिए हैं. इसके बाद निशाने में ये फिल्में हैं

  • आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’- 166.18 करोड़ रुपये
  • अजय देवगन की ‘रेड 2’- 173.44 करोड़ रुपये
  • अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’- 183.38 करोड़ रुपये

देखा जाए तो सबसे ज्यादा बार अक्षय कुमार की ही फिल्में ऋतिक की फिल्म के निशाने पर आई हैं. ‘स्काई फोर्स’, ‘केसरी 2’ का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब उनकी ‘हाउसफुल 5’ भी फ्लॉप होने वाली है.


‘वॉर 2’ का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर-कियारा आडवाणी की ये फिल्म फिल्मफेयर के मुताबिक 400 करोड़ के बजट में तैयार की गई है. फिल्म ने 2 दिन में वर्ल्डवाइड 168 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. अगर इसमें आज की कमाई जोड़ दी जाए तो ये करीब 200 करोड़ के आसपास पहुंच सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये बजट का 50 प्रतिशत पहुंचता है.



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button