यूं ही चला चल राही… ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने पकड़ी भारत लौटने की फ्लाइट, जानें पोस्ट…

अंतरिक्ष में कदम रखने वाले भारत के दूसरे और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर जाने वाले देश के पहले अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला रविवार (17 अगस्त, 2025) को भारत लौट आएंगे. वे अमेरिका से भारत के लिए रवाना हो गए हैं. विमान पर बैठने से पहले उन्होंने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक हवाई जहाज में बैठे हुए अपनी एक मुस्कुराती तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैं भारत वापस लौटने के लिए विमान में बैठा हूं.’
कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘भारत वापस आने के लिए विमान में बैठते ही मेरे दिल में कई तरह की भावना जाग रही हैं. मुझे उन शानदार लोगों को पीछे छोड़कर जाने का दु:ख है, जो पिछले एक साल से इस मिशन के दौरान मेरे दोस्त और परिवार रहे हैं. मैं मिशन के बाद पहली बार अपने सभी दोस्तों, परिवार और देश के सभी लोगों से मिलने को लेकर भी उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि जिंदगी यही है- सब कुछ एक साथ’.
मिशन को लेकर क्या बोले कैप्टन शुभांशु ?
मिशन के बारे बात करते हुए शुभांशु ने लिखा, ‘मिशन के दौरान और उसके बाद सभी से मिले प्यार और सपोर्ट के बाद, मैं भारत वापस आकर आप सभी के साथ अपने अनुभव साझा करने के लिए उतावला हूं. अलविदा कहना मुश्किल होता है, लेकिन हमें जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहिए.’
उन्होंने आगे लिखा कि जैसा कि मेरी कमांडरकमांडर पैगी व्हिटसन प्यार से कहती हैं कि अंतरिक्ष उड़ान में एकमात्र स्थिर चीज परिवर्तन है. मेरा मानना है कि यह बात जीवन पर भी लागू होती है. मैं दिन के अंत में अनुमान लगाता हूं, ‘यूं ही चला चल राही- जीवन गाड़ी है समय पहिया’.
भारत वापसी के बाद पीएम मोदी से मिलेंगे कैप्टन शुभांशु शुक्ला
बता दें कि कैप्टन शुभांशु शुक्ला पिछले एक साल से आईएसएस के लिए एक्सिओम-4 मिशन के लिए अमेरिका में प्रशिक्षण ले रहे हैं. उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने और उसके तुरंत बाद अपने गृहनगर लखनऊ की यात्रा करने की उम्मीद है. साथ ही 22-23 अगस्त को शुभांशु राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह में भाग लेने के लिए राजधानी वापस लौटेंगे.
लाल किले पर 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को कहा कि भारत अपना अंतरिक्ष स्टेशन विकसित कर रहा है और याद दिलाया कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला एक अंतरिक्ष मिशन से लौट आए हैं.
एक्सिओम-4 का हिस्सा थे कैप्टन शुभांशु
कैप्टन शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 निजी अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा थे, जो 25 जून को फ्लोरिडा से रवाना हुआ और 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा. वह 15 जुलाई को पृथ्वी पर लौटे. तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों- पैगी व्हिटसन (अमेरिका), स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की (पोलैंड) और टिबोर कापू (हंगरी) के साथ, शुक्ला ने 18 दिनों के मिशन के दौरान 60 से अधिक प्रयोग और 20 आउटरीच सत्र आयोजित किए.
ये भी पढ़ें:- क्या यूक्रेन में वॉर क्राइम के लिए पुतिन को गिरफ्तार करवा सकते हैं ट्रंप? वर्ल्ड कोर्ट ने जारी कर रखा है वारंट