क्या अब खत्म हो जाएगी रूस-यूक्रेन जंग? पुतिन से मीटिंग के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की को दिया…

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि वह रूस के साथ चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए “रचनात्मक सहयोग” करने के लिए तैयार हैं. यह बयान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई फोन बातचीत के बाद दिया. एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने जेलेंस्की को बताया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन युद्धविराम की बजाय “व्यापक शांति समझौते” को प्राथमिकता देते हैं.
वॉशिंगटन दौरे का ऐलान
जेलेंस्की ने एक संक्षिप्त बयान में पुष्टि की कि वह डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर सोमवार को वॉशिंगटन जाएंगे. यह मुलाकात खास है क्योंकि इस साल फरवरी में ओवल ऑफिस में दोनों नेताओं के बीच हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण मुठभेड़ के बाद यह दूसरी मुलाकात होगी.
अलास्का शिखर सम्मेलन के बाद बातचीत
हाल ही में हुए अलास्का शिखर सम्मेलन में यूक्रेन युद्धविराम पर कोई समझौता नहीं हो सका. इसके बाद वॉशिंगटन लौटते समय डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की और अन्य यूरोपीय नेताओं से बातचीत की. यूक्रेनी राष्ट्रपति के साथ उनकी बातचीत एक घंटे से ज्यादा चली. जेलेंस्की ने कहा कि उनकी राष्ट्रपति ट्रंप से हुई बातचीत “लंबी और सार्थक” रही. उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका से मिली सुरक्षा गारंटी पर उन्हें “सकारात्मक संकेत” मिले हैं.
ट्रंप ने जेलेंस्की पर डाली जिम्मेदारी
अलास्का छोड़ने से पहले फॉक्स न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बैठक के बाद वह और पुतिन कई बिंदुओं पर सहमत हुए हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि “इसे पूरा करना वास्तव में राष्ट्रपति जेलेंस्की पर निर्भर है. हालांकि उन्होंने यह भी माना कि इस प्रक्रिया में यूरोपीय देशों की भूमिका भी रहेगी. यूरोपीय नेताओं की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
नाटो नेताओं से की फोन पर बातचीत
वॉशिंगटन लौटते समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया से कोई बात नहीं की. उनकी फ्लाइट के लैंड करने के बाद व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने बताया कि ट्रंप ने जेलेंस्की से लंबी बातचीत के बाद नाटो नेताओं से फोन पर चर्चा की.