‘रामायण’ के ‘लक्ष्मण’ पत्नी संग हुए नए घर घर ‘सौभाग्य’ में शिफ्ट, गृह प्रवेश को रखा सीक्रेट

रवि दुबे ने सरगुन मेहता संग शादी की है. एक्टर अब अपनी वाइफ के संग नए घर में शिफ्ट हो चुके हैं. लेकिन इस बात को उन्होंने लोगों से सीक्रेट रखी है.
एक फोटो शेयर कर रवि और सरगुन ने खुलासा किया है कि अपने नए घर में बेहद खुश हैं. कपल ने अपने नए घर का नाम सौभाग्य रखा है.
रवि और सरगुन एक्टिंग से खूब कमा रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि दोनों ने खुद का प्रोडक्शन हाउस भी ओपन किया हुआ है.
अपने प्रोडक्शन हाउस के तरह रवि और सरगुन ने कई पंजाबी सीरियल्स और फिल्ममें प्रोड्यूस की हैं. दोनों पिछले दिनों वाराणसी में थे और शूटिंग कर रहे थे.
ड्रीमियाता ड्रामा के तरत रवि और सरगुन ने कई हिंदी सीरियल्स भी बनाए हैं, जिनमें हाल-ए-दिल और तू आशिकी है जैसे शोज शामिल हैं.
रवि दुबे के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से वो बड़े पर्दे पर कदम रख रहे हैं.
रामायण में रवि दुबे को लक्ष्मण की भूमिका में देखा जाएगा. इस फिल्म में रणबीर कपूर राम के किरदार में नजर आएंगे.
Published at : 16 Aug 2025 12:08 PM (IST)