राष्ट्रीय

Ahmedabad Mother Daughter Suicide Video | Sabarmati Riverfront | अहमदाबाद में मां-बेटी की…

अहमदाबाद2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घटना 15 अगस्त शाम 6 बजे की है। साबरमती रिवरफ्रंट में मां ने बेटी के साथ आत्महत्या की।

अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट में मां-बेटी की आत्महत्या का एक मामला सामने आया है। इसमें मां की तो मौत हो गई, लेकिन बेटी बच गई। हालांकि बाद में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

मां-बेटी की आत्महत्या का एक 5 सेकेंड का वीडियो भी सामने आया है। मां का शव बह रहा था और बच्ची मां की छाती पर थी। लोगों ने जब इन्हें देखा तो बचाने की कोशिश की गई।

बेटी को सांसे CPR देने से लौंटी घटना 15 अगस्त शाम 6 बजे की है। जब शहर के उस्मानपुरा गार्डन की ओर रिवरफ्रंट पर 38 साल की मां पिंकीबेन ने दो साल की बेटी के साथ साबरमती रिवरफ्रंट में छलांग लगा दी। रेस्क्यू टीम ने दोनों को बाहर निकाला। मां की मौत हो चुकी थी, लेकिन बेटी को CPR दिया गया। इससे उसकी सांसें वापस आ गईं।

उस्मानपुरा गार्डन की ओर रिवरफ्रंट पर दोनों को लोगों ने बहता देखा। फिर पुलिस को सूचना दी।

रेस्क्यू टीम ने कहा- अफसोस हम बेटी को बचा नहीं पाए रेस्क्यू टीम के भरत मंगेला ने बताया कि हमारी टीम ने दोनों को नदी से बाहर निकाला। पहले लगा कि दोनों की मौत हो चुकी है, लेकिन तभी लगा बच्ची जिंदा है। उसे सीपीआर दिया गया। तभी बच्ची रोने लगी।

उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस को सूचना दी गई, लेकिन बच्ची की जान बचाने के लिए पुलिस की गाड़ी में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। इसी बीच रास्ते में एक एम्बुलेंस मिल गई, बच्ची को एम्बुलेंस में वीएस अस्पताल ले जाया गया। अफसोस उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। मौत की वजह फेफड़ों में पानी भरना बताया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button