Dahi Handi festival celebrated with great pomp in Jaipur | जयपुर में धूमधाम से मना दही हांडी…

गोवर्धन बस्ती महाविद्यालय इकाई की ओर से भारत माता पूजन व दही हांडी महोत्सव का आयोजन किया गया।
अखंड भारत दिवस और जन्माष्टमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सीतापुरा नगर, जयपुर की गोवर्धन बस्ती महाविद्यालय इकाई की ओर से भारत माता पूजन व दही हांडी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सौ से अधिक युवाओं की चार टोलियों ने दही हांडी प्रतियोगि
.
भगवान कृष्ण के जयकारों हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की के जयकारे के साथ जोश और उमंग से युवाओं ने करीब 50 फीट ऊंचाई पर लटकी हांडी फोड़कर उत्सव को खास बना दिया।
कार्यक्रम में सीतापुरा नगर के सैकड़ों परिवारों ने भाग लिया। बच्चे, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सभी ने परिवार सहित पहुंचकर भारत माता की आरती और दीप प्रज्वलन किया। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि कथा वाचक पंडित वेद प्रकाश ने कार्यक्रम में सामाजिक समरसता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म केवल मटकी फोड़ने के लिए नहीं, बल्कि धर्म की रक्षा और अधर्म के विनाश के लिए हुआ था। मुख्य वक्ता प्रशांत कुमार ने युवाओं को अखंड भारत का संकल्प दिलवाया और आग्रह किया कि वे अपने नागरिक कर्त्तव्यों के साथ-साथ हर घर तक भारतीय विचारों को पहुंचाने का कार्य करें।