The case of the death of Vikram Singh, the manager of a private finance company in Pali. | पाली…

पाली में एक निजी फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर की शहर के मिलगेट पुलिस चौकी में मौत होने के मामले को परिजन फिलहाल पोस्टमॉर्टम को लेकर राजी नहीं हुए। उन्होंने कहा कि मृतक के बच्चे छोटे है। घर में कमाने वाला वह अकेला था। ऐसे में जब तक उनकी मांगों को लेकर समझ
.
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर शनिवार सुबह एकत्रित हुए मृतक के परिजन और परिचित।
बता दे कि पाली शहर के इंद्रा कॉलोनी में रहने वाले 45 वर्षीय विक्रमसिंह पुत्र मदनसिंह जंबो फिन वेस्ट इंडिया लिमिटेड में मैनेजर है। शहर के न्यू प्रताप नगर निवासी एक महिला ने उनके खिलाफ और फाइनेंस कम्पनी के दो अन्य लोगों के खिलाफ 25 हजार रुपए लेने के बाद भी लोन नहीं करवाने का आरोप लगाते हुए औद्योगिक नगर थाने में रिपोर्ट दी थी।
मामले में मिलगेट चौकी प्रभारी सम्पतराज ने विक्रमसिंह को पूछताछ के लिए 15 अगस्त 2025 को बुलाया था। जहां पूछताछ के दौरान अचानक विक्रमसिंह की तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें उपचार के लिए टेक्सी में डालकर फाइनेंस कम्पनी के ही विनोद सिंह व अन्य लोग इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर आए थे लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
मांगों पर समझौता होने पर ही करवाएंगे पोस्टमॉर्टम मामले में शनिवार सुबह मृतक के रिश्तेदार देवीसिंह पंवार ने बताया कि चौकी में उनके साथ क्या हुआ उन्हें नहीं पता। लेकिन हकीकत यह है कि विक्रमसिंह के पिता नहीं है और दो बेटे जो अभी छोटे है। मृतक के आश्रित परिवार को मुआवजा मिले और एक बेटे को नौकरी मिले। इसके साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच हो। तभी हम पोस्टमॉर्टम करवाएंगे।