राष्ट्रीय

Nuh Clash Update; Bittu Bajrangi Controversial Statement | नूंह हिंसा आरोपी बिट्टू बजरंगी का…

नूंह हिंसा आरोपी और गोरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी

हरियाणा में नूंह हिंसा के आरोपी व गोरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी ने फिर विवादित बयान दिया है। इस बार उसने हाल ही में नूंह के मुंडाका गांव में हुए 2 पक्षों में टकराव को लेकर वीडियो जारी किया है।

.

वीडियो में बिट्टू बजरंगी कह रहा है कि इस बार मैं मेवात में नहीं था, फिर भी दंगा हुआ। एक दिन हरियाणा से मेवात कट जाएगा। मैंने मेवात में योगी का बुलडोजर चलवाने की मांग की है। मेवात एक अलग देश बनने जा रहा है। जब भी मेरे मेवात जाने पर कोर्ट की रोक हटेगी, मैं मेवात जाकर पानी पिऊंगा।

मंगलवार शाम नूंह में मुंडाका बॉर्डर पर गाड़ी हटाने के विवाद में 2 समुदायों में टकराव हो गया था। आरोप है कि लोगों पर छतों से कांच की बोतलें और पथराव किया गया। यहां एक बाइक और खोखे में भी आग लगा दी। फिरोजपुर झिरका पुलिस ने इस मामले में 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। पांचों लोगों को जमानत मिल चुकी है।

यह तस्वीर 12 अगस्त की है, इसमें दोनों पक्षों में पथराव चल रहा है। भीड़ डंडे लेकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है।

अब जानिए बिट्‌टू बजरंगी ने वीडियो में क्या-क्या कहा…

  • इसरा का नाम 2023 की हिंसा में भी था: बिट्टू बजरंगी कह रहा है कि अब कौन सा बिट्टू बजरंगी चला गया। फिर मेवात में दंगा, घर जला दिए, बाइक जला दी और जो 2023 की हिंसा में शामिल था इसरा, उसका फिर नाम आ रहा है। पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और छानबीन जारी है।
  • जो भी लोग शामिल, उनके घरों पर चले बुलडोजर : बिट्टू वीडियो में आगे कह रहा है कि मैं तो सरकार से कहूंगा कि जितने भी इस तरह के लोग मेवात में गलत कर्म करते हैं, उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए। इसके अलावा गौ तस्करों और अपराधी छवि के जो लोग मेवात में हैं, उनको छोड़ा न जाए, ये मेरी हरियाणा सरकार से विनती है। एक बार योगी का बुलडोजर मेवात में भी घूमना चाहिए।
  • हिंदुओं का पलायन हो रहा है, हम भाईचारे की चाशनी में डूबे हैं : बिट़्टू बजरंगी आगे कह रहा है कि मेवात भी एक अलग देश बन जाएगा। मेवात से हिंदुओं का पलायन हो रहा है, लेकिन हम हिंदू भाईचारे की चाशनी में डूबे हुए हैं। ये मेवात भी हरियाणा से कट जाएगा। सैनी सरकार से निवेदन हैं कि इनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए। हिंदू समाज को टारगेट किया जा रहा है।

यह वीडियो भी 12 अगस्त की है। इसमें दुकानों को फूंक दिया गया था। लोग पथराव भी करते नजर आ रहे है, जबकि एक पुलिसकर्मी हाथ में डंडा लिए मूकदर्शक बना खड़ा दिखाई दे रहा है।

अब जानिए नूंह में मुंडाका बॉर्डर पर क्या हुआ था…

  • सड़क पर खड़ी कार बनी विवाद की जड़ : फिरोजपुर झिरका के गांव मुड़ाका में मंगलवार की शाम पास के गांव के रहने वाले इसरा का बेटा अपनी कार सड़क के बीच खड़ी कर उसमें कोल्ड ड्रिंक पी रहा था। गांव का ही समय सिंह बाइक से वहां पहुंचा और रास्ता साफ करने को कहा। कुछ ही पलों की बहस में माहौल तनातनी वाला हो गया। आरोप है कि इसरा के बेटे ने कार से उतरकर कोल्ड ड्रिंक की बोतल समय के सिर पर दे मारी। बोतल के वार से समय का सिर फट गया और खून बहने लगा।
  • फावड़े से दूसरा हमला, भीड़ में फैला गुस्सा: खून से लथपथ समय सिंह ने अपने भाई को मौके पर बुलाया लिया। आरोप है कि इसके बाद इसरा के बेटे ने समय के भाई पर फावड़े से हमला कर दिया, जिससे वह भी बुरी तरह घायल हो गया था। इससे हालात संभलने के बजाय और बिगड़ गए। इसके बाद समय ने और परिजन बुला लिए। घटना की खबर फैलते ही दोनों तरफ के लोग इकट्ठा होने लगे, और भीड़ में गुस्सा तेजी से बढ़ने लगा। दोनों पक्ष वहां आपस में भिड़ गए थे।
  • झगड़े ने ले लिया ले लिया था सांप्रदायिक मोड़ : गांव के सरपंच राम सिंह ने बताया था कि दोनों पक्षों के दो-दो लोग घायल पड़े थे और देखते ही देखते विवाद को हिंदू-मुस्लिम रंग देने की कोशिशें शुरू हो गईं। गांव के दोनों ओर के लोग घरों की छतों पर चढ़ गए और एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। कांच की बोतलें भी फेंकीं जाने लगीं। सड़क पर हर तरफ टूटे कांच और पत्थरों का ढेर लग गया, जबकि गांव में दहशत का माहौल बन गया। इस दौरान करीब 10 लोग इस हिंसा में घायल हो गए।
  • पांच थानों की पुलिस ने हालात काबू किए थे : इसके बाद गुस्साई भीड़ समय और उसके भाई पर हमला करने वाले इसरा के घर में घुस गई थी और उसकी बाइक बाहर लाकर सड़क पर आग के हवाले कर दी थी। जवाब में इसरा के पक्ष के लोगों ने हिंदू समुदाय की दुकानों में आग लगा दी थी। इस आगजनी में हजारों रुपए का नुकसान हुआ था। 5 थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात काबू किए थे।
  • 5 आरोपी गिरफ्तार, लेकिन जमानत पर रिहा : दो पक्षों की हिंसक झड़प में पुलिस ने 5 आरोपी गिरफ्तार किए थे। पांचों आरोपी राजस्थान में अलवर जिला के हाजीपुर के रहने वाले हैं। हालांकि कोर्ट से इनको जमानत मिल गई है। इन आरोपियों में लुकमान (32), जुबैर (37), उमरदीन (35), सकरुल्ला खान (40) और रुस्तम (37) शामिल हैं। उधर, बाकी फरार आरोपियों की तलाश के लिए 3 टीमें गठित की गई हैं।

नूंह में हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने इन 5 आरोपियों (लाल घेरे में) को गिरफ्तार किया था।

पुलिस प्रवक्ता बोले – वीडियो की जानकारी नही उधर, फरीदाबाद पुलिस को इस वीडियो के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल का कहना है कि पुलिस को अभी कोई ऐसा वीडियो नहीं मिला है। इस तरह का कोई वीडियो है तो पुलिस उसकी जांच की जाएगी। माहौल बिगाड़ने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

बिट्‌टू बजरंगी के खिलाफ 2023 में भी हिंसा भड़काने का मामला दर्ज किया गया था। (फाइल फोटो)

बिट्‌टू बजरंगी का विवादों से पुराना नाता…

नूंह हिंसा में भड़काऊ बयानबाजी की 31 जुलाई 2023 को नूंह में बृजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हुई। इस हिंसा को भड़काने में बिट्‌टू बजरंगी का भी नाम आया। इसके बाद नूंह के सदर थाने में धारा 148, 149, 332, 353, 186, 395, 397, 506 IPC और आर्म्स एक्ट के तहत बिट्टू बजरंगी व अन्य 15-20 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई। बाद में पुलिस ने फरीदाबाद से बिट्‌टू बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया था। कई दिनों तक जेल में रहने के बाद उसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी।

युवक के हाथ-पैर बांधकर डंडे बरसाए 1 अप्रैल 2024 को बिट्टू बजरंगी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह हाथ-पैर बंधे युवक पर डंडे बरसा रहा था। वीडियो में एक पुलिस कर्मचारी भी उसके पास खड़ा दिखाई दिया, लेकिन उसने बिट्‌टू को नहीं रोका। पिटने वाला युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला शामू था। वह फरीदाबाद शहर के सरूरपुर इलाके के किराए के मकान में रहता था। उस पर आरोप था कि वह पड़ोस में रहने वाली 2 मासूम बच्चियों को टॉफी का लालच देकर अपने कमरे में ले गया था। जैसे ही बिट्‌टू बजरंगी को इसकी सूचना मिली तो उसने शामू को पकड़ लिया था।

सांसद सिर काटकर लाने वाले को इनाम की घोषणा की बिट्‌टू बजरंगी ने 24 मार्च 2025 को सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया था। इसमें उसने उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का सिर काटकर लाने पर इनाम की घोषणा की थी। इसके साथ सांसद को बाबर और औरंगजेब की औलाद कहा था। जिसके बाद फरीदाबाद पुलिस ने सारण थाना में उसके खिलाफ 2 समुदाय के बीच शांति भंग करने जैसी धाराएं में मामला दर्ज किया। लेकिन पुलिस आज कर उसको गिरफ्तार नही कर सकी है।

ईद से पहले बिट्टू बजरंगी ने जारी किया वीडियो इसी साल ईद से पहले 6 जून को बिट्टू बजरंगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया था। इसमें उसने कहा था कि ईद पर जानवरों की हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा हुआ तो इस कृत्य को करने वाले का बकरे जैसा हाल कर दिया जाएगा। बिट्टू बजरंगी की इस वीडियो के बाद मेवात से एक युवक ने दूसरा वीडियो बनाकर बिट्टू बजरंगी का गला काटकर उसको जानवरों को खिलाने की बात कही थी। बिट्टू बजरंगी ने इस मामले की शिकायत सारन थाना पुलिस को दी थी।

—————–

मुंडाका बॉर्डर पर हुए झड़प से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….

नूंह में झड़प की CCTV फुटेज सामने आई:हाथों में डंडे लिए आगे बढ़ी भीड़, एक-दूसरे पर पथराव, दुकान का सामान सड़क पर फेंका

हरियाणा के नूंह में मंगलवार शाम को 2 पक्षों में हुए टकराव की अब CCTV फुटेज सामने आई है। फिरोजपुर झिरका के मुड़ाका गांव के मेन रोड पर बने पेट्रोल पंप पर लगे कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई। फुटेज में दिख रहा है कि लोग हाथ में डंडे लेकर आगे बढ़ रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button