गोविंदा संग तलाक रूमर्स पर बात कर खूब रोईं सुनीता आहूजा, बोलीं- ‘मेरा घर तोड़ने की कोशिश…’
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने व्लॉगिंग करना शुरू कर दिया है. हाल ही मे स्टार वाइफ का पहला व्लॉग आया था जिसमें वे गोविंद को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे करती नजर आई थीं. वहीं अपने व्लॉग में सुनीता आहूजा गोविंद संग तलाक रूमर्स को लेकर बात करते हुए फूट-फूटकर रोती हुई नजर आईं. जानते हैं आखिर क्यों स्टार वाइफ रोईं.
गोविंदा संग तलाक के रूमर्स पर बात कर रोईं सुनीता आहूजा
बता दे कि गोविंदा शादी को अब 37 साल हो चुके हैं और वे दो बच्चों टीना और यशवर्धन आहूजा के माता-पिता हैं. वहीं इस साल की शुरुआत में ऐसी खबरें आई थीं कि गोविंदा और सुनीता अलग होने की प्लानिगं कर रहे हैं. वहीं अपने व्लॉग में, सुनीता मां महाकाली मंदिर में दर्शन करती नजर आती हैं. यहां एक पुजारी ने उनसे पूछा कि उन्होंने पहली बार देवी से प्रार्थना क्यों की. इस पर सुनीता रो पड़ीं और बोलीं, ”जब मैं गोविंदा से मिली तो मैंने प्रार्थना की कि मेरी उनसे शादी हो जाए और मेरी जिंदगी अच्छे से गुजर जाए.
इसके बाद उन्होंने अपने तलाक की अफवाहों पर बात की और कहा, “कोई भी मेरा घर तोड़ने की कोशिश करे…जो भी मेरा दिल दुखायेगा, ये मां काली सबके गले काट कर रख देगी. एक अच्छे इंसान को, अच्छी औरत को दुख देना अच्छी बात नहीं है. मुझे और किसी पर विश्वास नहीं.
जब गोविंदा-सुनीता के तलाक की अफवाहों ने सुर्खियां बटोरीं
इस साल फरवरी में, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि गोविंदा और सुनीता आहूजा ने लगातार मतभेदों और अलग-अलग लाइफस्टाइल के कारण अलग होने का फैसला किया है. ये भी कहा गया था कि गोविंदा की एक 30 वर्षीय मराठी अभिनेत्री के साथ बढ़ती नज़दीकियां कथित तौर पर उनके कथित सैपरेशन की एक मेन वजह थी।
बाद में, उनके वकील ने भी कहा कि हालांकि दोनों ने छह महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी, फिर भी वे फिर से साथ आ रहे हैं।. ललित बिंदल, जो अभिनेता के पारिवारिक मित्र भी हैं, उ्न्होंने बताया था कि गोविंदा और सुनीता “मज़बूत रिश्ते” में हैं और वे हमेशा साथ रहेंगे.
सुनीता ने पहले भी तलाक की अफवाहों पर बात की थी
बाद में, सुनीता ने भी गोविंदा संग अपने तलाक की अफवाह को ‘बेसलेस’ बताया था और ज़ोर देकर कहा था कि किसी को भी सीधे तौर पर सच्चाई सुने बिना अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा था, “जिस दिन कन्फर्म होगा, या मेरे और गोविंदा के साथ आप लोग सुनोगे, वो अलग बात है.” “लेकिन मुझे नहीं लगता कि गोविंदा मेरे बिना रह सकते हैं, न ही मैं गोविंदा के बिना रह सकती हूं. और गोविंदा किसी बेवकूफ इंसान या बेवकूफ औरत के लिए अपना परिवार कभी नहीं छोड़ सकते.”
ये भी पढ़ें:-‘कुली’ के कहर से कांपा बॉक्स ऑफिस, दूसरे दिन भी की बमफाड़ कमाई, बना डाला ये सॉलि़ड रिकॉर्ड