राज्य

The city’s traffic system will change today due to Janmashtami | जन्माष्टमी को लेकर आज बदलेगी…

प्रदेश में आज जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जा रहा है। राजधानी जयपुर के प्रमुख कृष्ण मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। शाम के समय मंदिरों में लाखों की संख्या में भीड़ पहुंचेगी। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहर में ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए प्लान त

.

पुलिस के मुताबिक जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान जयपुर के गोविंददेवजी, गोपीनाथ जी मंदिर , अक्षयपात्र और इस्कॉन मानसरोवर में विशेष आयोजन होंगे। इसे लेकर शहर के परकोटा, जगतपुरा और मानसरोवर स्थित मंदिर के आस पास के इलाकों में भारी भीड़ पहुंचेगी। इसे देखते हुए ट्रैफिक डायवर्ट करने के साथ पार्किंग व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान यातायात व्यवस्था

  • कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान चांदपोल गेट, न्यूगेट, अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, रामगंज चौपड़ एवं जोरावर सिंह गेट से परकोटे में हल्के माल वाहक वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
  • गोविंद देवजी मन्दिर आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन भूमिगत पार्किंग चौगान स्टेडियम, जलेबी चौक, सब्जी मण्डी जनता मार्केट, जे.डी.ए. की भूमिगत पार्किंग रामनिवास बाग में पार्क कर सकेंगे। मन्दिर सेवादारों के पासधारी वाहन ग्लोब ट्रासपोर्ट कम्पनी के सामने निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क हो सकेंगे।
  • सार्दुल सिंह की नाल से आतिश मार्केट, सिटी पैलेस, जलेबी चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश और पार्किंग निषेध रहेगा।
  • काले हनुमान जी का मन्दिर व कॅवर नगर की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन झूलेलाल मन्दिर के पास खाली जमीन पर पार्क कर सकेंगे एवं ब्रह्मपुरी की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन पौंड्रिक उद्यान के सामने पार्क कर सकेंगे।
  • गणगौरी बाजार, चौगान चौराहा की तरफ से मन्दिर जाने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन चौगान स्टेडियम के अन्दर भूमिगत पार्किंग में पार्क करेगे।
  • जलेबी चौक से सभी प्रकार के वाहनों का निकास नगर परिषद की मोरी, आतिश मार्केट से रहेगा।
  • कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के दौरान चारदिवारी में संचालित होने वाली बस/मिनी बसों का प्रवेश निषेध रहेगा इन बसों का संचालन समानान्तर मार्गों से किया जाऐगा।
  • गोविंद देवजी मन्दिर के आस-पास एवं जलेबी चौक में पार्किंग सीमित होने के कारण आमजन से अपील कि जाती है कि अपने वाहन जे.डी.ए. की भूमिगत पार्किग रामनिवास बाग में पार्क कर अन्य सार्वजनिक परिवहन के साधनों का उपयोग करें।
  • इस्कॉन तिराहा पत्रकार कॉलोनी से इस्कॉन मंदिर की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जायेगा।
  • इस्कॉन तिराहा मुहाना मंडी से ईस्कॉन मंदिर की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जायेगा।
  • गोवर्धन हाईट्स से इस्कॉन मंदिर एवं मुहाना मंडी केसर चौराहा की तरफ आने वाले भारी वाहनों को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जायेगा।
  • बॉम्बे अस्पताल चौराहा से अक्षय पात्र मंदिर की तरफ आने वाले भारी वाहनों को डायवर्ट कर सामानान्तर मार्गों से संचालित किया जायेगा।
  • जीवन रेखा अस्पताल तिराहा से अक्षय पात्र मंदिर की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर सामानान्तर मार्गों से संचालित किया जायेगा।
  • एन.आर.आई. चौराहा से अक्षय पात्र मंदिर की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर सामानान्तर मार्गों से संचालित किया जायेगा।
  • ज्ञान विहार मार्ग तिराहा से अक्षय पात्र मंदिर की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात पूर्णतया बंद रहेगा।
  • एस.बी.आई तिराहा से महल रोड की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर सामानान्तर मार्गों से संचालित किया जायेगा।
  • डी. मार्ट चौराहा से अक्षय पात्र मंदिर की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर सामानान्तर मार्गों से संचालित किया जायेगा।
  • द्वारकापुरी सर्किल से अक्षय पात्र मंदिर की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर सामानान्तर मार्गों से संचालित किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button