2 accused of house theft arrested in Baran | बारां में घर से चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार: गहने और…

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का माल बरामद कर लिया है।
बारां जिले के केलवाड़ा में पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का माल बरामद कर लिया है।
.
घटना 11 अगस्त की है। सुशील राठौर का मकान और दुकान एनएच-27 हाईवे पर स्थित है। वह दिन में घर में ताला लगाकर कोटा गए थे। रात करीब 9 बजे जब उन्होंने अपने मोबाइल से घर के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो कुछ अज्ञात व्यक्ति घर में घूमते दिखाई दिए।
सुशील ने तुरंत अपने परिजनों को सूचना दी। उनके पिता हजारीलाल ने जब घर की जांच की तो पाया कि अलमारी से दो चांदी की करधनी, दो जोड़ी पायल, दो चांदी के कड़े, तीन जोड़ी बिछिया, सात मोबाइल और 650 रुपए चोरी हो गए थे।
एएसपी राजेश चौधरी के निर्देशन और डीएसपी रिछपाल मीना के सुपरविजन में केलवाड़ा थानाधिकारी मान सिंह की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने बाल्दा निवासी कुलदीप पुत्र दुर्गालाल अहेड़ी और आकाश पुत्र ओमप्रकाश अहेड़ी को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों से करीब 2 लाख रुपए कीमत का चोरी का माल बरामद किया गया है।