राज्य

Ranoli police caught four overloaded gravel dumpers | रानोली पुलिस ने चार ओवरलोड बजरी डंपर…

सीकर की रानोली पुलिस ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने चार ओवरलोड बजरी से भरे डंपर पकड़े हैं। साथ ही एमवी एक्ट का उल्लंघन करने पर गाड़ियों को भी जप्त किया है।

.

थानाधिकारी राजेश कुमार के मुताबिक उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अभियान चलाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बजरी के चार ओवरलोड डंपर जप्त किए गए हैं। यह बजरी बीकानेर से इन डंपर में लोड की गई थी। जिसकी सप्लाई सीकर जिले के रींगस, खाटू और आसपास के इलाकों में होनी थी। थानाधिकारी ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

साथ ही पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत भी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पलसाना कस्बे में गाटर लगी हुई दो कैंपर गाड़ी को जप्त किया है। इसके अतिरिक्त 8 वाहनों पर भी एमबी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button