Trump-Putin Meeting: ‘रूस जंग खत्म नहीं करना चाहता’, ट्रंप और पुतिन की बैठक से पहले रूसी अटैक…

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने शुक्रवार (15 अगस्त 2025) को कहा कि अलास्का में हाई लेवल मीटिंग के दिन भी रूस के लगातार हमले यह दिखाते हैं कि मास्को का युद्ध समाप्त करने का कोई इरादा नहीं है. जेलेंस्की की ये टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की मीटिंग से पहले आई थी. दोनों नेताओं के बीच बातचीत लगभग तीन साल से जारी संघर्ष को समाप्त करने के प्रयासों का हिस्सा है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ज़ेलेंस्की ने लिखा कि बातचीत के दिन भी रूसी लोग हत्याएं कर रहे हैं और यह बहुत कुछ कहता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यूक्रेन वाशिंगटन और यूरोपीय सहयोगियों के साथ मिलकर युद्ध का न्यायोचित अंत करने पर काम कर रहा है और अमेरिका से मजबूत रुख की उम्मीद है.
On the day of negotiations, the Russians are killing as well. And that speaks volumes. Recently, weʼve discussed with the U.S. and Europeans what can truly work. Everyone needs a just end to the war. Ukraine is ready to work as productively as possible to bring the war to an end,… pic.twitter.com/tmN8F4jDzl
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) August 15, 2025
अमेरिकी ताकत पर जेलेंस्की का जोर
जेलेंस्की ने कहा कि मास्को अपनी युद्ध रणनीति में अमेरिकी संकल्प को भी शामिल करता है. सब कुछ इसी पर निर्भर करेगा. रूस अमेरिकी ताकत को महत्व देता है और इसमें कोई संदेह नहीं है.
डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार (15 अगस्त 2025) को अलास्का के एंकरेज में एक महत्वपूर्ण शिखर बैठक की. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य लगभग तीन साल से चल रहे यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में कदम बढ़ाना था. हालांकि, तीन घंटे लंबी चर्चा के बावजूद कोई अंतिम समझौता नहीं हो पाया. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि कोई समझौता तब तक नहीं होगा, जब तक पूरा समझौता न हो. उन्होंने बताया कि कुछ मुद्दों पर सहमति बनी है, लेकिन कई अहम बिंदु अभी भी बाकी हैं. वहीं पुतिन ने बातचीत को गहन और उपयोगी बताते हुए कहा कि रूस ईमानदारी से युद्ध खत्म करना चाहता है, लेकिन उसकी वैध चिंताओं का भी समाधान होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: अलास्का में नहीं हुआ सीजफायर का ऐलान, ट्रंप और पुतिन के बीच 3 घंटे चली बैठक, रूसी राष्ट्रपति ने रखी ये शर्त