राष्ट्रीय

Nurse dies under suspicious circumstances in West Bengal | पश्चिम बंगाल में नर्स की संदिग्ध…

कोलकाता17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो।

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के सिंगूर स्थित एक नर्सिंग होम में 24 साल की नर्स की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को नर्सिंग होम की तीसरी मंजिल के एक कमरे में उसका शव पंखे से लटका मिला।

मृतक नर्स पूर्व मिदनापुर के नंदीग्राम की रहने वाली थी और चार दिन पहले ही यहां काम पर लगी थी। परिवार का आरोप है कि नर्स की हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया गया, क्योंकि उसने नर्सिंग होम के कामकाज में गड़बड़ियां उजागर की थीं।

उनका यह भी आरोप है कि उसके साथ यौन शोषण हुआ। वहीं, नर्सिंग होम प्रबंधन ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए इसे आत्महत्या बताया है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। घटना के बाद बीजेपी और सीपीएम कार्यकर्ताओं ने इलाके में विरोध प्रदर्शन किया।

12 जुलाई- IIM कलकत्ता में स्टूडेंट से रेप

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कलकत्ता में 12 जुलाई को एक स्टूडेंट से बलात्कार का मामला सामने आया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर दोनों की जान-पहचान हुई थी। स्टूडेंट किसी निजी मामले में सलाह के लिए आरोपी से मिलने IIM आई थी। इसके बाद उसे बॉयज हॉस्टल ले जाया गया, जहां उससे रेप हुआ।

घटना बिजनेस स्कूल के बॉयज हॉस्टल में हुई थी। पीड़ित ने FIR में बताया था कि उसे काउंसलिंग सेशन के लिए हॉस्टल बुलाया गया। वहां उसने एक ड्रिंक पी, जिससे वह बेहोश हो गई। होश में आने पर पता चला कि उसके साथ बलात्कार हुआ है।

25 जून को लॉ स्टूडेंट से गैंगरेप हुआ था

साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा से हुए गैंगरेप को लेकर पूरे पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन हुए थे।

साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में 25 जून को गैंगरेप एक छात्रा से गैंगरेप हुआ था। मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा यहीं का पूर्व छात्र है। बाकी दो मौजूदा स्टूडेंट्स हैं। मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा, जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी को 26 जून को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस जांच में सामने आया कि वारदात के बाद मुख्य आरोपी और उसके साथियों ने कॉलेज के गार्ड रूम में घंटों तक शराब पी। सिक्योरिटी गार्ड पिनाकी बनर्जी को धमकाया कि इस घटना के बारे में किसी को कुछ न बताए। इसके बाद एक ढाबे पर खाना खाने गए। फिर अपने-अपने घर लौट गए।

पुलिस के अनुसार, घटना के अगले दिन 26 जून को मनोजीत मिश्रा को जब हालात की गंभीरता का एहसास हुआ तो उसने देशप्रिय पार्क इलाके में रहने वाले एक प्रभावशाली व्यक्ति से संपर्क किया। वह व्यक्ति पहले भी उसकी मदद कर चुका था। हालांकि, इस बार उसने मनोजीत से पीछे हटने की सलाह दी।

मनोजीत शहर भर में घूमा, कई लोगों से मदद मांगी पुलिस अधिकारी ने बताया कि मनोजीत ने कई लोगों से मदद मांगी। इसके लिए वह शहर के अलग-अलग इलाकों रासबिहारी एवेन्यू, देशप्रिय पार्क, गरियाहाट, फर्न रोड और बल्लीगंज स्टेशन रोड में घूमता रहा। मोबाइल टॉवर की लोकेशन से पता चला कि वह कराया पुलिस स्टेशन के पास भी किसी से मिला था।

जांच में पता चला कि गैंगरेप की पूरी योजना पहले से बनाई गई थी। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) में सामने आया कि घटना से पहले कई दिनों तक तीनों आरोपियों के बीच लगातार बातचीत होती रही थी।

CCTV और मेडिकल रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि हुई कॉलेज के CCTV में 25 जून की दोपहर 3:30 बजे से रात 10:50 बजे तक करीब 7 घंटे की फुटेज हैं। एक जांच अधिकारी ने बताया कि CCTV में पीड़ित छात्रा को गार्ड के कमरे में जबर्दस्ती ले जाने की घटना कैद हुई है। इससे छात्रा की लिखित शिकायत में लगाए गए आरोपों की पुष्टि होती है।

28 जून को पीड़ित छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट में भी रेप की पुष्टि हुई। पुलिस के मुताबिक पीड़ित के साथ जबरदस्ती करने, शरीर पर काटने और नाखून से खरोंचने के निशान मिले हैं। उससे मारपीट की भी पुष्टि हुई है।

————————————————-

कोलकाता गैंगरेप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

‘मनोजीत की गर्दन पर लव-बाइट, सहमति से संबंध बने’; वकील की ये दलील क्या आरोपी को बचा लेगी

‘पुलिस ने बताया कि आरोपी के शरीर पर खरोंच के निशान मिले हैं। क्या उन्होंने कभी यह बताया कि मनोजीत मिश्रा के शरीर पर लव बाइट्स भी पाए गए? अगर ये रेप का मामला होता, तो लव बाइट्स नहीं होते।’ कोलकाता गैंगरेप के मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा के वकील राजू गांगुली की इस दलील ने एक नई बहस छेड़ दी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button