They broke the locks of a closed house and stole valuables | बंद मकान के अंदर घुसकर तोड़े ताले,…

बाड़मेर शहर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। चोरों ने बीते पांच दिनों में एक ही मोहल्ले मे 8-9 घरों के ताले तोड़ दिए। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी पुलिस चोरों तक नहीं पकड़ पाई है। शुक्रवार शाम को गुजरात बडोदा से परिवार घर लोटा तो घर का सा
.
दरअसल, कोतवाली थाने से 500 मीटर दूर हनुमान बगीची मोहल्ले में बंद पड़े मकान में चोरों ने पास के प्लांट से अंदर घुसकर कमरे के ताले तोड़ दिए। वहीं घर का सामान बिखर दिया। वहीं अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण व कैश रुपए लेकर चले गए। हालांकि परिवार के लोग आकलन कर रहे है कि कितनी चोरी हुई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चोरी स्थल को देखा।
स्थानीय निवासी और भाजपा नेता पृथ्वीराज चंडक ने बताया- हमारे इलाके में चोरियों का सिलसिला रुक नहीं रहा है। बडोदा गुजरात से मकान मालिक शुक्रवार शाम को लौटे थे। मैन गेट का ताला टूटा हुआ नहीं था। पास के बाड़े से घर के अंदर घुसा था। पुलिस प्रशासन पहुंचा मौके पर आया है। लेकिन चोरों तक नहीं पहुंचें तक सब विफल है।
मंगलवार रात को चार मकानों के तोड़े थे ताले
मंगलवार रात को तीन नकाबपोश युवक आए। इसमें एक युवक के हाथ में डंडा था। जो सीसीटीवी में दिख रहा है। इन्होंने ढाट माहेश्वरी भवन समाज 2 का भवन, सोहनलाल तापड़िया के घर, धोरीमन्ना डॉक्टर अशोक माहेश्वरी घर, शांतिलाल पुत्र राणाराम के घर ताले तोड़कर चोर अंदर घुसे। अशोक माहेश्वरी घर कमरे में रखी अलमारी के ताले तोलकर सोने-चांदी के आभूषण व कैश रुपए चुरा कर ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चोरी स्थल घरों का जायजा लिया। वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
घर का सारा सामान बिखरा देख मकान मालिक के उड़े होश।
ें
े