Business News Update; share market, Gold silver, petrol diesel Price Today, Proposal to reduce…

- Hindi News
- Business
- Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel Price Today, Proposal To Reduce GST Slabs From 4 To 2
नई दिल्ली31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर GST से जुड़ी रही। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से 2 घोषणाएं की हैं। उन्होंने ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ लॉन्च की। साथ ही दिवाली तक टैक्स कम करने वाली GST रिफॉर्म्स स्कीम लाने की बात कही। वहीं अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की मां, जैकलीन गाइज बेजोस का 78 साल की उम्र में निधन हो गया।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार आज छुट्टी के चलते बंद रहेगा।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. PM बोले- जरूरी सामान पर टैक्स घटाएंगे, यह दिवाली गिफ्ट: GST स्लैब 4 से घटाकर 2 करने का प्रस्ताव; 3.5 करोड़ रोजगार के लिए नई योजना
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से 2 घोषणाएं की हैं। उन्होंने ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ लॉन्च की। साथ ही दिवाली तक टैक्स कम करने वाली GST रिफॉर्म्स स्कीम लाने की बात कही।
PM मोदी ने कहा- ‘आज मैं आपके लिए खुशखबरी लेकर आया हूं। 15 अगस्त के दिन मेरे देश के युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना शुरू कर रहे हैं। इससे साढ़े 3 करोड़ नौजवानों को रोजगार मिलेगा।’
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की मां का निधन: 78 साल की उम्र में आखिरी सांस ली; बेजोस बोले- उन्हें हमेशा दिल में सुरक्षित रखूंगा
अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की मां, जैकलीन गाइज बेजोस का कल 78 साल की उम्र में निधन हो गया। बेजोस फैमिली फाउंडेशन एक बयान जारी कर यह खबर दी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. 3000 रुपए में सालभर के लिए FASTag, आज से मिलेगा: 200 बार नेशनल हाईवे टोल क्रॉस कर पाएंगे, जानें ये कहां मिलेगा और कैसे काम करेगा
सरकार ने 15 अगस्त से नेशनल हाईवे पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए एनुअल फास्टैग पास लॉन्च कर दिया है। इस पास की कीमत 3,000 रुपए है, जो एक साल के लिए वैलिड होगा। इस पास के जरिए यूजर्स 200 बार टोल क्रॉस कर सकेंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. स्विगी से खाना मंगाना अब और महंगा हुआ: कंपनी ने 17% प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाई, अब ₹12 की जगह ₹14 चार्ज लगेगा
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी से खाना मंगाना अब थोड़ा और महंगा हो गया है। कंपनी ने अपनी प्लेटफॉर्म फीस में 2 रुपए यानी करीब 17% का इजाफा किया है। अब स्विगी के कस्टमर्स को हर ऑर्डर पर 14 रुपए प्लेटफॉर्म फीस देनी होगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. महिंद्रा की 4 SUV कारों के कॉन्सेप्ट मॉडल रिवील: विजन T, विजन S विजन X और विजन SXT पेश किए, नया NU IQ प्लेटफॉर्म भी दिखाया
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज (15 अगस्त) मुंबई में हुए ‘फ्रीडम एनयू’ इवेंट में अपनी 4 नई SUV कारों विजन.T, विजन.S, विजन.SXT और विजन.X के कॉन्सेप्ट मॉडल रिवील कर दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने एक नया प्लेटफॉर्म भी पेश किया, जो कई बॉडी स्टाइल और इंजन ऑप्शन (ICE और इलेक्ट्रिक) सपोर्ट कर सकता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
6. महिंद्रा BE 6 इलेक्ट्रिक SUV का बैटमैन एडिशन लॉन्च: फुल चार्ज पर 682km की रेंज, मेट ब्लैक एक्सटीरियर डिजाइन के साथ कीमत ₹27.79 लाख
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6 का बैटमैन एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। महिंद्रा बीई 6 बैटमैन एडिशन टॉप-स्पेक पैक 3 वैरिएंट पर बेस्ड है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 27.79 लाख रुपए रखी है, जो स्टैंडर्ड वैरिएंट से 89,000 रुपए ज्यादा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के चलते कल बाजार बंद था तो गुरुवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…