Independence Day 2025: कमल हासन से राम चरण तक, साउथ सेलेब्स ने खास अंदाज में देशवासियों को दी…

देश में 79वां स्वतंत्रता दिवस का का जश्न पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर भला सेलेब्स कैसे पीछे रह सकते हैं. बॉलीवुड ही नहीं साउथ इंडियन सिनेमा के बड़े सितारों ने भी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
कमल हासन ने सोशल मीडिया पर दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने एक्स पर लिखा, “सपने देखने, नया करने और उन्नति करने की आजादी. हल से कण तक, नमक यात्रा से अंतरिक्ष युग तक, हम उन आजादियों का विस्तार करते रहें जो भारत को मजबूत बनाती हैं. जिस साहस ने हमें आजादी दिलाई, वही साहस अब हमें हर गांव, हर शहर, हर मन में प्रगति दिलाए. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. जय हिंद.”
Independence to dream, to innovate, to uplift
From plough to particle, from the salt march to the space age,
May we keep widening the freedoms that make India stronger,
Let the courage that won us freedom now win us progress, in every village, every city, every mind.
Happy…
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) August 15, 2025
रजनीकांत ने भी दी आजादी दिवस की शुभकामनाएं
कुली से धूम मचा रहे रजनीकांत ने इस मौके पर एक खत एक्स पर शेयर किया है, उन्होंने इसमें लोगों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही इस पत्र के जरिए भारतीय सिनेमा में अपने 50 साल पूरे होने पर लोगों से मिले बधाई संदेश और प्यार के लिए आभार व्यक्त किया है.
Thank you pic.twitter.com/EnmbSLOEDN
— Rajinikanth (@rajinikanth) August 15, 2025
चिरंजीवी ने भी मनाया आजादी दिवस का जश्न
एक्टर चिरंजीवी ने लिखा, “सभी भारतीयों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आइए, अपने पूर्वजों द्वारा अर्जित अनमोल स्वतंत्रता का जश्न मनाएं, जो हमे उन्होंने हदी. यह स्वतंत्रता हमारी व्यक्तिगत उत्कृष्टता, विकास और हमारे राष्ट्र की निरंतर प्रगति को शक्ति प्रदान करे. जय हिंद.”
Wishing Every Indian a Very Happy 79th Independence Day!! Let us celebrate the precious freedom our forefathers earned for us. Let this freedom, power our individual excellence, growth and our Nation’s relentless progress! Jai Hind #79thIndependenceDay
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) August 15, 2025
प्रकाश राज ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को किया याद
वहीं प्रकाश राज ने लिखा, “स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए, आइए हम भी प्रेरित हों, जब हमारी स्वतंत्रता पर खतरा आए, तो निडर होकर अपनी आवाज उठाएं. मौन कोई ऑप्शन नहीं है,”
Happy Independence Day . As we remember the sacrifices of our freedom fighters.. let us also be INSPIRED.. be FEARLESS in raising our VOICE when our FREEDOM is threatened. SILENCE IS NOT AN OPTION #IndependenceDay #justasking pic.twitter.com/dkgi5JPOFR
— Prakash Raj (@prakashraaj) August 15, 2025
अभिनेत्री-फिल्ममेकर मांचू लक्ष्मी ने इस दिवस को महसूस करने की सलाह देते हुए लिखा, “हम तन, मन और आत्मा में स्वतंत्रता का अनुभव करें और इस मूल्य को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं. जय हिंद, जय भारत.”
रामचरण ने लहराया तिरंगा
‘आरआरआर’ स्टार रामचरण ने अपने घर के ऊपर लहराते हुए तिरंगे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए. जय हिंद.”
मोहनलाल ने तिरंगे को किया सलाम
वहीं मॉलीवुड स्टार मोहन लाल ने तिरंगे को सलाम करते हुए एक फोटो शेयर की और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.