मनोरंजन

अर्पिता खान के बर्थडे में शामिल हुईं मलाइका अरोड़ा और सीमा सजदेह, तलाक के बाद भी बॉन्डिंग…

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान का 3 अगस्त को बर्थडे था. अब तीन दिन बाद अर्पिता ने अपनी बहन और भतीजों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इस सेलिब्रेशन में उनकी एक्स भाभियां मलाइका अरोड़ा और सीमा सजदेह भी शामिल हुईं. अर्पिता ने मलाइका अरोड़ा के रेस्टोरेंट स्कार्लेट हाउस में अपना पोस्ट बर्थडे सेलिब्रेट किया.

  • अर्पिता खान अपनी पोस्ट बर्थडे पार्टी में अपने बच्चों के साथ नजर आईं.
  • वहीं अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान, सोहेल खान और सीमा सजदेह के बेटे निर्वाण और योहान भी मौजूद थे.
  • इसके अलावा बहन अलवीरा अग्निहोत्री अपनी बेटी अलीजा अग्निहोत्री के साथ पहुंची थीं.
  • इस दौरान अलीजा और अरहान ने एक साथ पोज भी दिए. 

मलाइका अरोड़ा और सीमा सजदेह ने साथ दिए पोज
मलाइका अरोड़ा भी अपनी एक्स देवरानी सीमा सजदेह के साथ खूब पोज देती नजर आईं. व्हाइट ब्रालेट के साथ डेनिम जैकेट और जीन्स पहने मलाइका काफी स्टाइलिश दिख रही थीं. अपने लुक को उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स और स्कार्फ के साथ पूरा किया था. वहीं व्हाइट स्लीव्लेस टॉप और बैगी जीन्स में सीमा सजदेह भी काफी स्टनिंग लग रही थीं. आंखों पर काला चश्मा और हाथ में ब्रांडेड बैग लिए वो अपना लुक फ्लॉन्ट करती दिखीं.

सिंपल लुक में स्पॉट हुईं बर्थडे गर्ल
बर्थडे गर्ल अर्पिता खान इस दौरान काफी सिंपल लुक में नजर आईं. उन्हें ब्लैक कलर की फ्लोरल शर्ट के साथ व्हाइट पैंट पहने देखा गया. खुले बालों के साथ नो मेकअप लुक में भी वो बेहद प्यारी दिख रही थीं.

पहले भी मलाइका के रेस्टोरेंट में जमा हो चुकी है खान फैमिली
बता दें कि अरबाज खान से तलाक के बाद भी खान फैमिल हर अच्छे-बुरे वक्त में मलाइका अरोड़ा के साथ नजर आती है. मलाइका के पिता की मौत पर भी खान परिवार उनके साथ दिखा था. वहीं पिछले साल दिसंबर में भी खान फैमिली मलाइका के रेस्टोरेंट पहुंची थी. सलीम खान, सलमा खान और हेलेन के साथ मलाइका के रेस्टोरेंट में लंच करने पहुंचे थे. इस दौरान अरबाज खान और उनके बेटे अरहान खान भी उनके साथ नजर आए थे.

Related Articles

Back to top button