मनोरंजन

पर्दे पर स्टाइलिश दिखने वाले रजनीकांत क्यो ऑफस्क्रीन नहीं पहनते विग? सुपरस्टार ने बताई थी…

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री टैलेंट के साथ-साथ दिखावे पर चलती है हालांकि रजनीकांत एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपनी असली पहचान दिखाने से नहीं डरते. हालांकि उनकी ऑन-स्क्रीन पर्सनैलिटी अकड़, चमकदार विग, भड़कीले कपड़ों वगैरह से भरी हो सकती है, लेकिन उनकी ऑफ-स्क्रीन पर्सनैलिटी सादे कपड़ों और घिसे-पिटे बालों के साथ बिल्कुल उलट है. 2010 में द टेलीग्राफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में, रजनीकांत ने बताया कि ऑफ-स्क्रीन वह अपनी उम्र के क्यों दिखते हैं.

रजनीकांत ऑफ-स्क्रीन क्यों दिखावे से दूर रहते हैं
रजनीकांत से पूछा गया था कि जब उनके फैंस उन्हें पर्दे के पीछे घटती हुई हेयरलाइन, बिना विग और सफेद बालों के साथ देखते हैं तो उन्हें कैसा लगता है. उन्होंने कहा, “उनके लिए यह जरूरी है कि आप सेल्युलाइड पर कैसे दिखते हैं, वे इसके लिए भुगतान करते हैं. वहां उन्हें लगता है, मेरा हीरो हीरो जैसा दिखना चाहिए. अगर आप सेल्युलाइड पर ऐसे दिखेंगे तो उन्हें इससे नफ़रत होगी. बाहर इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. लोग समझदार हैं, उन्हें सब कुछ पता है. तो फिर बेवजह खुद को असहज क्यों करें?”

अभिनेता ने यह भी स्वीकार किया कि अपने से कम उम्र की महिलाओं के साथ रोमांस करना उनके लिए अजीब हो रहा था और उन्हें अपनी उम्र का एहसास हो रहा था. उन्होंने कहा, “कभी-कभी जब मैं एक्शन सीन करता हूँ या डांस करता हूँ, तो मुझे इसका एहसास होता है. उम्र तो उम्र होती है. लेकिन तकनीशियन, निर्देशक, वे जानते हैं और काम चला लेते हैं. अब रोमांटिक सीन करते समय आपको अजीब लगता है. अगर आप कहें कि यह सिर्फ़ अभिनय है, तो भी आपको थोड़ी शर्मिंदगी महसूस होती है.”

रजनीकांत की कसी हुई स्किन का क्या है राज
बता दें कि ये इंटरव्यू ऐश्वर्या राय, जो उनसे 20 साल से भी ज़्यादा छोटी हैं, द्वारा एंथिरन में उनके रोमांटिक किरदार निभाने के बाद लिया गया था. रजनीकांत ने अपनी ‘छोटी कद-काठी, कसी हुई स्किन’ का क्रेडिट अपने जीन, योग और उस ज़माने के ध्यान को दिया और बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें ब्लडप्रेशर या डायबीटीज की बीमारी नहीं दी.

इंडस्ट्री में रजनीकांत के 50 साल
रजनीकांत के फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे हो चुके है. लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त को रिलीज़ हुई, जिसने पहले ही दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ की कमाई के साथ कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए.

ये भी पढ़ें:-पहले ही दिन ‘कुली’ की तबाही से थर्राया बॉक्स ऑफिस, साल की सभी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को दी मात, बनाया ये तगड़ा रिकॉर्ड

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button