Coolie Box Office Collection Day 2: ‘कुली’ ने दूसरे दिन वो कारनामा किया जो ‘सैयारा’-‘छावा’ जैसी…

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कुली’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया कि साल 2025 में रिलीज हुई तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में बनी किसी भी फिल्म से ज्यादा ओपनिंग लेकर साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बन गई.
रजनीकांत की फिल्म को आज स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के मौके पर भी दर्शकों का फायदा मिलता दिख रहा है. फिल्म की शुरुआती कमाई के जो आंकड़े सामने आए हैं, वो चौंकाने वाले हैं. तो चलिए जान लेते हैं कि फिल्म ने दूसरे दिन अब तक कितनी कमाई कर ली है.
‘कुली’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रजनीकांत की फिल्म ने ओपनिंग डे पर सैक्निल्क के मुताबिक, 65 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो ये 10:25 बजे तक 44.8 करोड़ रुपये हो चुकी है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 109.9 करोड़ पहुंच चुका है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. अभी इनमें बदलाव हो सकता है.
2 दिन में 100 करोड़ी बनने वाली साल की पहली फिल्म बनी ‘कुली’
इस साल कई बड़ी हिट्स और ब्लॉकबस्टर रिलीज हुईं, लेकिन दो दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा कोई भी फिल्म नहीं पार कर पाई. ये बात सिर्फ तमिल या हिंदी की फिल्मों पर लागू नहीं होती बल्कि कन्नड़, मलयालम और तेलुगु की भी कोई भी फिल्म दो दिन में 100 करोड़ी नहीं बन पाई.
‘छावा’, ‘सैयारा’ और ‘रेड 2’-‘हाउसफुल 5’ जैसी बड़ी फिल्में भी ऐसा नहीं कर पाई थीं. साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘छावा’ को भी 3 दिन लगे थे इस माइलस्टोन तक पहुंचने में. रजनीकांत की फिल्म दूसरे ही दिन इस माइलस्टोन तक पहुंच चुकी है.
‘कुली’ का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
फिल्मफेयर के मुताबिक रजनीकांत स्टारर इस फिल्म का बजट 375 करोड़ रुपये है. फिल्म में आमिर खान, नागार्जुन जैसे अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स ने भी काम किया है. श्रुति हासन भी फिल्म में अहम भूमिका में दिखी हैं. अनिरुद्ध ने फिल्म का म्यूजिक दिया है जो इसे और भी मासी और मसाला फिल्म बनाता है. सैक्निल्क के मुताबिक इस फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 151.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.