राज्य

Jaipur Fake Ghee Of Saras Amul And krishna; latest News Update | सरस, अमूल और कृष्णा के नाम से…

जयपुर में आज सांगानेर एरिया में एक नकली घी बनाने के कारखाने पर छापा मारा। यहां से बड़ी संख्या में सरस, अमूल और कृष्णा जैसे अलग-अलग ब्रांड के रैपर और कच्चा माल मिला है। इसके अलावा बड़ी संख्या में तैयार अलग-अलग ब्रांड के घी के पैकेट भी बरामद ​किए हैं।

.

जयपुर सीएमएचओ डॉ. मनीष मित्तल ने बताया- पुलिस को मिली सूचना के बाद हमारी और पुलिस की जॉइंट टीम ने वाटिका रोड स्थि​त सचिवालय नगर में एक मकान में छापा मारा। यहां से हमें सरस ब्रांड के 500 एमएल के 12 पैकिट तैयार घी, 1 लीटर के 4 पैकेट, महान ब्रांड का 1 लीटर के 10 पैकेट, लोटस ब्रांड के 500 एमएल के 26 पैकेट, अमूल ब्रांड के एक लीटर के 36 पैकेट, कृष्णा ब्रांड के 500 एमएल का एक और 200 एमएल के 6 पैकेट मिले। इसके अलावा इन ब्रांड के नाम से बारकोड, स्टिकर, रैपर समेत अन्य चीजें बरामद हुई।

लोटस और महान ब्रांड के घी के पैकेट भी मिले।

वनस्पति घी में बटर मिलाकर तैयार कर रहे थे

डॉ. मित्तल ने बताया- यहां वनस्पति घी और उसमें बटर समेत अन्य चीजें मिलाकर घी तैयार किया जा रहा था। इसे बाजार से आने वाली मांग के अनुरूप तैयार करके भेजने का काम किया जाता था।

ये सामान भी मिला

उन्होंने बताया- घी के अलावा यहां अन्य चीजें जैसे इनो, नकली विक्स, वाशिंक पाउडर, साबुन भी बरामद किए गए। कार्यवाही के दौरान इस फैक्ट्री संचालक मौके पर नहीं था, जिसे अब पुलिस तलाश कर रही है।

मौके पर बटर फ्लेवर का केमिकल भी मिला। जो घी बनाने में काम लिया जा रहा था।

सरस घी के खाली डब्बे भी मिले। इन्हें पैकिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।

अमूल ब्रांड के घी से भरे हुए डब्बे मिले। इनमें नकली घी भरकर बेचा जा रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button