मनोरंजन

करण कुंद्रा ने खरीदी 3 करोड़ की गाड़ी, अकेले दिए ऐसे पोज, फैंस ने पूछा- तेजा को साथ लेकर नहीं…

टीवी एक्टर करण कुंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो आए दिन कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. करण की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है तो फैंस को उनके पोस्ट का इंतजार रहता है. करण के पास गाड़ियों का कलेक्शन है. अब उनकी कार के कलेक्शन में एक और मेंबर शामिल हो गया है. करण ने 3 करोड़ की नई कार खरीदी है. कार के साथ पोज देते हुए करण ने फोटोज भी शेयर की हैं.

करण ने खरीदी नई कार

करण कुंद्रा ने ब्लैक कलर की जी वेगन खरीदी है. उनकी इस कार की कीमत 3 करोड़ है. करण ने ये कार दिल्ली से खरीदी है. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- G. वहीं एक वीडियो भी शेयर की है. करण के पोस्ट पर लोग कमेंट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं. मगर फैंस इन सबके बीच एक चीज मिस कर रहे हैं. वो हैं करण की गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश.


कहां है तेजा

करण के साथ कार की डिलीवरी लेने के लिए तेजस्वी दिल्ली नहीं आई हैं. साथ ही उन्होंने करण के किसी भी पोस्ट पर कमेंट नहीं किया है. जिसके बाद फैंस को टेंशन हो गई है कि दोनों के बीच सब ठीक तो चल रहा है. वो फोटोज पर कमेंट करके तेजस्वी के बारे में पूछ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- करण तेजू के साथ ही अच्छे लगते हैं. कब दोनों की साथ में वीडियो आएगी. दूसरे ने लिखा- तुम्हारा और तेजा का ब्रेकअप हो गया है क्या. उसको कार लेने के लिए भी साथ में नहीं लेकर गए तुम. एक ने लिखा- तेजा कहां है तेजा?

करण कुंद्रा और तेजस्वी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. फैंस को इस कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार है. करण लाफ्टर शेफ्स 2 में कह चुके हैं कि वो दोनों जल्दी ही शादी कर लेंगे. अब फैंस को उनकी शादी की अनाउंसमेंट का इंतजार है.

ये भी पढ़ें: ‘वॉर 2’ की वर्ल्डवाइड हुई शानदार ओपनिंग, तोड़ा ‘टाइगर 3’ का रिकॉर्ड, लेकिन 100 करोड़ी बनने से चूकी



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button