मनोरंजन

बिपाशा बसु और मृणाल कंट्रोवर्सी में कूदी हिना ख़ान, तारीफ़ करके बोलीं- बंद करो

मृणाल ठाकुर का एक पुराना इंटरव्यू इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बिपाशा बसु को लेकर कॉमेंट किया था. ऐसे में मृणाल को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल, उस इंटरव्यू में मृणाल ने बिपाशा बसु की बॉडी के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि वो बिपाशा से बहुत बेहतर हैं.

इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस के लिए उन्होंने मर्दाना मसल्स वाली लड़की जैसी शब्दों का भी प्रयोग किया था. जैसे ही लोगों ने मृणाल को ट्रोल करना शुरू किया और बिपाशा ने भी इस पर रिएक्शन दिया तो उन्होंने सामने से आकर माफी मांगी.

हिना को है मृणाल पर गर्व

अब इस पूरे मामले में टीवी एक्ट्रेस हिना खान भी कूद पड़ी हैं. उन्होंने मृणाल को माफी मांगने पर सपोर्ट किया है. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें मृणाल पर गर्व है क्योंकि उन्होंने अपनी गलती मानी. हिना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया.

मैंने भी गलतियां की हैं

पोस्ट में उन्होंने लिखा,’ बुद्धि ज्ञान के पेड़ का फल है जो अनुभवों में निहित है. हमारे सोशल स्किल्स, कम्युनिकेशन और समझदारी की गहराई समय के साथ आती है. हम सब गलती करते हैं, खासकर जब हम जवान होते हैं. मृणाल से मैं बहुत अच्छे से रिलेट कर सकती हूं. क्योंकि पास्ट में मैंने भी बहुत सारी बेवकूफी वाली गलतियां की हैं.


एक्ट्रेस ने आगे लिखा,’ कई लोग हम में से बड़े एक्सपोजर को देखते हैं, लेकिन उसे संभालने का हुनर हर किसी के पास नहीं होता है. समय के साथ हम बदलते हैं, दयालु हो जाते हैं, करुणामय बनते हैं. एक दूसरे को ऊपर उठाना सीखते हैं.एक दूसरे के क्राउन को ठीक करना सीखते हैं.

बिपाशा को बताया प्रेरणा

मृणाल की ही नहीं बल्कि अपने पोस्ट में हिना ने बिपाशा बसु की भी तारीफ की है. एक्ट्रेस ने लिखा बिपाशा और मृणाल दोनों ही शानदार महिलाएं हैं. बिपाशा पूरे समुदाय के लिए प्रेरणा हैं. मुझे बहुत खुशी है और मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि मृणाल ने अपनी गलती मानी और माफी मांग ली.

ये भी पढ़ें:-एक्स क्रिकेटर की बेटी मारेगी Bigg Boss 19 में एंट्री, जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में आईं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button