राष्ट्रीय

‘भागवत के आशीर्वाद पर निर्भर हैं, इसलिए…’, पीएम मोदी के भाषण पर जयराम रमेश ने साधा निशाना

Independence Day 2025: कांग्रेस ने शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि पीएम मोदी पद पर बने रहने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की दया और सरसंघचालक मोहन भागवत के ‘आशीर्वाद’ पर निर्भर हैं, इसलिए उन्होंने लाल किले की प्राचीर से इस संगठन को खुश करने की हताशा भरी कोशिश की.

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री आज थके हुए थे और जल्द ही सेवानिवृत्त हो जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि व्यक्तिगत और संगठनात्मक लाभ के लिए स्वतंत्रता दिवस का यह राजनीतिकरण देश के लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए बेहद हानिकारक है.

पीएम का भाषण पुराना, पाखंड से भरा

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘लाल किले की प्राचीर से आज प्रधानमंत्री का भाषण पुराना, पाखंड से भरा, नीरस और उबाऊ था. विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत और ‘सबका साथ, सबका विकास’ जैसे वही दोहराए गए नारे साल-दर-साल सुने जा रहे हैं, लेकिन इनका कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है.’

उन्होंने कहा, ‘आज प्रधानमंत्री के भाषण का सबसे परेशान करने वाला पहलू लाल किले की प्राचीर से आरएसएस का नाम लेना था, जो एक संवैधानिक, धर्मनिरपेक्ष गणराज्य की भावना का घोर उल्लंघन है.’ रमेश ने आरोप लगाया कि यह अगले महीने उनके 75वें जन्मदिन से पहले आरएसएस को खुश करने की एक हताशा से भरी कोशिश के अलावा और कुछ नहीं है.

जल्द ही सेवानिवृत्त होंगे पीएम मोदी

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘4 जून, 2024 की घटनाओं के बाद निर्णायक रूप से कमजोर हो चुके प्रधानमंत्री अब पूरी तरह से आरएसएस की दया पर निर्भर हैं और सितंबर के बाद अपने कार्यकाल के विस्तार के लिए मोहन भागवत के आशीर्वाद पर निर्भर हैं. व्यक्तिगत और संगठनात्मक लाभ के लिए स्वतंत्रता दिवस का यह राजनीतिकरण हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए बेहद हानिकारक है.’ रमेश ने दावा किया, ‘आज प्रधानमंत्री थके हुए थे, जल्द ही वह सेवानिवृत्त हो जाएंगे.’

नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 साल पूरा होने का उल्लेख किया और कहा कि इस संगठन की राष्ट्रसेवा की यात्रा पर देश गर्व करता है. उन्होंने यह भी कहा कि आरएसएस दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ है और यह प्रेरणा देता रहेगा.

सेमीकंडक्टर चिप का वादा अनगिनत बार

रमेश ने प्रधानमंत्री के संबोधन के कुछ अन्य बिंदुओं का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘मेड-इन-इंडिया’ सेमीकंडक्टर चिप का वादा अब अनगिनत बार किया जा चुका है. रमेश का कहना है, ‘दरअसल, यह एक बड़े झूठ के साथ किया गया है, जो मोदी जी की पहचान है, क्योंकि भारत का पहला सेमीकंडक्टर कॉम्प्लेक्स 1980 के दशक की शुरुआत में चंडीगढ़ में स्थापित किया गया था.’

उनके मुताबिक, किसानों की रक्षा पर उनकी बयानबाजी खोखली और अविश्वसनीय है. कांग्रेस ने दावा किया कि रोजगार सृजन को लक्ष्य बनाकर की गई दिखावटी बातें भी एक विश्वसनीय रोडमैप की बजाय एक खोखली रस्म बनकर रह गई हैं.

राहुल गांधी के आरोपों का पीएम ने नहीं दिया जवाब

उन्होंने आरोप लगाया, ‘प्रधानमंत्री ने एकता, समावेशिता और लोकतंत्र पर ऐसे समय में खूब भाषण दिए, जब उन्होंने चुनाव आयोग जैसी हमारी सबसे बुनियादी संवैधानिक संस्थाओं के पतन की कमान संभाली और उसे ध्वस्त किया. प्रधानमंत्री ने अभी तक विपक्ष के नेता (राहुल गांधी) की ओर से चुनाव प्रणाली की विश्वसनीयता पर उठाए गए सबसे बुनियादी सवालों का जवाब नहीं दिया है.’

उन्होंने कहा, ‘पीएम ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है, जिससे लाखों मतदाता मताधिकार से वंचित हो गए हैं. राज्यों को सशक्त बनाने के उनके दावे खोखले हैं, क्योंकि केंद्र संघवाद को कमजोर करने, निर्वाचित राज्य सरकारों को हाशिए पर डालने और विपक्ष की ओर से संचालित सरकारों का गला घोंटने या उन्हें गिराने में लगा रहता है. स्वतंत्रता दिवस दूरदर्शिता, स्पष्टवादिता और प्रेरणा का क्षण होना चाहिए.

पीएम का संबोधन आत्म-प्रशंसा और चुनिंदा बातों का मिश्रण 

रमेश ने आरोप लगाया, ‘इसके बजाय, आज का संबोधन आत्म-प्रशंसा और चुनिंदा बातों का एक नीरस मिश्रण था, जिसमें गहरे आर्थिक संकट, बेरोजगारी के संकट और हमारे समाज में बढ़ती और भयावह आर्थिक असमानता की किसी भी ईमानदार स्वीकृति का अभाव था.’

ये भी पढ़ें:- आजाद भारत में जवाहरलाल नेहरू से पहले इस शख्स ने फहराया था तिरंगा, जानें साल 1947 की वो अनसुनी कहानी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button