Government teacher suspended for misuse of RGHS card | जयपुर में महिला-टीचर ने RGHS से कराया…

शिक्षा विभाग ने जयपुर की एक महिला सीनियर टीचर को सरकारी योजना का दुरुपयोग करने पर सस्पेंड कर दिया। टीचर के खिलाफ मेडिकल डिपार्टमेंट ने शिक्षा विभाग को एक शिकायत भेजी थी। इसको लेकर महिला टीचर को विभाग ने निलंबित कर दिया। फिलहाल टीचर का मुख्यालय दौसा क
.
दरअसल, सीनियर टीचर कुंबोदिनी मीणा के खिलाफ राजस्थान स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस (RGHS) कार्ड का दुरुपयोग करने का मामला सामने आया था। टीचर ने RGHS कार्ड से अपने रिश्तेदारों और परिचितों को गलत तरीके से मेडिकल सुविधा दिलाई थी।
इसको लेकर मेडिकल डिपार्टमेंट ने शिक्षा विभाग के पास एक शिकायती लेटर भेजा था। जिस पर शिक्षा विभाग ने टीचर कुंबोदिनी मीणा को निलंबित कर दिया। वहीं उसके खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं को लेकर जांच भी शुरू कर दी है।
मेडिकल विभाग ने की थी वित्तीय अनियमितता की शिकायत शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक स्कूल मंजू शर्मा ने बताया- मेडिकल डिपार्टमेंट से शिक्षा विभाग के पास एक शिकायत पत्र आया था। इसमें जयपुर की खो घाटी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीनियर टीचर के पद पर कार्यरत कुंबोदिनी मीणा के खिलाफ वित्तीय अनियमितता की शिकायत आई थी। इसमें बताया गया था कि मीणा ने राजस्थान स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस (RGHS) कार्ड का दुरुपयोग किया है।
मंजू शर्मा ने बताया-
टीचर ने अपने स्थान पर दूसरे लोगों (रिश्तेदारों और परिचित) को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई। इसके बाद शिक्षा विभाग ने मीणा के खिलाफ राजस्थान सिविल सेवा अधिनियम 1998 की धारा 13 के तहत कार्रवाई की है। इस पूरे मामले को लेकर अब चिकित्सा विभाग के साथ ही शिक्षा विभाग स्तर पर भी जांच की जा रही है।