खेल

मैच फिक्सिंग मामले में ICC ने सुनाई सजा, इस खिलाड़ी पर लगा 5 साल का बैन; जानें पूरा मामला

श्रीलंका के पूर्व घरेलू क्रिकेटर सलिया समन को आईसीसी की एंटी-करप्शन ट्रिब्यूनल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से 5 साल के लिए बैन कर दिया है. यह सजा उन्हें 2021 के अबू धाबी T10 लीग में मैच फिक्सिंग से जुड़े आरोपों में दोषी पाए जाने के बाद मिली. 39 वर्षीय समन पर मैच को फिक्स करने की कोशिश जैसे आरोप साबित हुए. हालांकि, आईसीसी और एंटी-करप्शन अधिकारियों की समय रहते दखल के कारण ये साजिश पूरी नहीं हो सकी.

आईसीसी ने पाया दोषी, 5 साल के लिए किया बैन

समन पर आईसीसी की एंटी-करप्शन ट्रिब्यूनल ने बड़ा एक्शन लेते हुए पांच साल का प्रतिबंध लगाया है. यह फैसला उन्हें एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के एंटी-करप्शन कोड के उल्लंघन के मामले में दोषी पाए जाने के बाद सुनाया गया.

39 वर्षीय समन उन आठ लोगों में शामिल थे, जिन पर सितंबर 2023 में अबू धाबी T10 लीग 2021 से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. ट्रिब्यूनल की जांच में पाया गया कि समन ने मैच को फिक्स करने और अन्य खिलाड़ियों को इसमें शामिल करने की कोशिश की थी. उन्होंने रिश्वत की पेशकश भी की थी, लेकिन आईसीसी और डिजिग्नेटेड एंटी-करप्शन ऑफिसर (DACO) की समय रहते दखल के कारण यह योजना विफल हो गई.

उन्हें ECB कोड के आर्टिकल 2.1.1 (मैच फिक्सिंग की कोशिश), 2.1.3 (रिश्वत की पेशकश) और 2.1.4 (दूसरों को भ्रष्ट आचरण के लिए उकसाना) के तहत दोषी पाया गया. उनका बैन 13 सितंबर 2023 से लागू माना जाएगा, जिस दिन उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था, यानी वे पहले ही दो साल की सजा पूरी कर चुके हैं.

समन का डोमेस्टिक करियर

समन का घरेलू क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा. उन्होंने 101 फर्स्ट-क्लास मैचों में 3,662 रन बनाए और 231 विकेट लिए. जिसमें 22 अर्धशतक और दो शतक शामिल है. लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 898 रन और 84 विकेट दर्ज हैं, जबकि टी20 में उन्होंने 673 रन बनाए और 58 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें- एमएस धोनी IPL से कब लेंगे रिटायरमेंट? सबसे बड़े सवाल का खुद दिया जवाब; जानें क्या कहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button