छोटे कपड़े पर थी पाबंदी, अंधेरा होते ही घर में होना पड़ता था कैद, इस हसीना पर पिता ने लगाया था…

ये कहानी है अनीता हसनंदानी की, जिनका नाम पहले नताशा हसनंदानी हुआ करता था. इस एक्ट्रेस का जन्म एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था. अनीता को ये है मोहब्बतें में शगुन की भूमिका निभा खूब पॉपुलैरिटी मिली.
अनीता रियल लाइफ में बेहद ग्लैमर्स हैं. लेकिन एक वक्त था जब उन्हें वेस्टर्न आउटफिट पहनने की बिल्कुल भी इजाजत नहीं थी. क्योंकि उनके पिता काफी सख्त मिजाज के इंसान थे. जिन्हें अपनी बेटी का खिड़की और दरवाजों पर खड़ा होना भी पसंद नहीं था.
इतना ही नहीं बल्कि उन्हें 7 बजे के बाद घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं थी. अंधेरा होने के साथ ही घर की बेटी के लिए कर्फ्यू लग जाता था. अनीता का उनके पिता के संग कुछ खास रिश्ता नहीं था. इसके पीछे की वजह थी उनका शराब पीना और बेटे की चाहत.
अनीता को ये बात काफी बुरी लगती थी कि पिता को हमेशा से बेटे की चाहत रही है, बेटी होने पर वो दुखी हो गए हैं. बहुत छोटी उम्र में अनीता की बहन की शादी हो गई थी. 20 की उम्र में वो मां बन चुकी थीं.
अनीता जब 16 साल की थीं, तब उनके पिता का निधन हो गया. ऐसे में परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई. उन्होंने मनोज कुमार के बेटे के ऑफिस में तब रिसेप्शनिस्ट की जॉब की.
मनोज कुमार के दूसरे बेटे ने अनीता से एक दिन कहा कि तुम्हें फोटोशूट करवाना चाहिए. वहीं से अनीता की नई जर्नी शुरू हुई. एक्ट्रेस ने कहा कि वो मानती हैं कि एक पत्ती भी ईश्वर की मर्जी के बिना नहीं हिलता.
अनीता को सबसे पहले सुभाष घई की फिल्म ताल में छोटा सा रोल मिला था. इस फिल्म में एक्ट्रेस को ऐश्वर्या राय की बेस्ट फ्रेंड के रोल में देखा गया था.
Published at : 15 Aug 2025 07:10 PM (IST)
Tags :