खेल

शुभमन गिल या हरमनप्रीत कौर, भारत की पुरुष और महिला कप्तान में कौन ज्यादा अमीर? अंतर जान उड़…

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम एक बदलाव के दौर से गुजर रही है. टेस्ट कप्तानी 25 वर्षीय शुभमन गिल के हाथों में जा चुकी है, और कयास लगाए जा रहे हैं कि गिल कुछ ही समय में तीनों फॉर्मेट की कप्तानी हासिल कर सकते हैं. दूसरी ओर हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम विश्व की टॉप-3 टीमों में शामिल है. दोनों ही खासे लोकप्रिय हैं और सालभर में अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं. तो यहां जानिए भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के कप्तानों की नेट वर्थ में कितना अंतर है.

शुभमन गिल की नेट वर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल की नेटवर्थ ने 2025 में तगड़ा उछाल मारा है, जिससे उनकी कुल संपत्ति लगभग 34 करोड़ रुपये हो गई है. बताया जाता है कि गिल की मासिक आय 50 लाख रुपये को पार कर चुकी है और उनकी सालाना आय 5-7 करोड़ रुपये के बीच बताई गई है. गिल BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की ग्रेड A में आते हैं, जिसके लिए उन्हें सालाना बीसीसीआई से 5 करोड़ रुपये की तंख्वाह मिलती है. इसके अलावा एंडोर्समेंट डील, एडवर्टाइजमेंट्स, इंडियन प्रीमियर लीग और निवेश उनकी कमाई के स्रोत हैं.

हरमनप्रीत कौर कितना पीछे?

नेट वर्थ के मामले में हरमनप्रीत कौर, शुभमन गिल से ज्यादा पीछे नहीं हैं. कौर भारत की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर हैं, जिनकी नेट वर्थ लगभग 3 मिलियन यूएस डॉलर्स बताई गई है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 26.3 करोड़ रुपये के बराबर है. BCCI उन्हें सालाना 50 लाख रुपये की सैलरी देता है, इसके अलावा उन्हें टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख, ODI मैच खेलने के लिए 6 लाख और टी20 मैच में खेलने के लिए 3 लाख रुपये की मैच फीस अलग से मिलती है.

यह भी पढ़ें:

2343 दिन तक टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 रहा यह दिग्गज तेज गेंदबाज, तूफानी रफ्तार और खतरनाक स्विंग से सब खाते थे खौफ

लियोनेल मेसी का ‘इंडिया टूर’ कंफर्म, इस दिन PM मोदी से भी होगी मीटिंग; जानें तारीख और वेन्यू समेत सारी डिटेल्स

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button