राज्य

Flag hoisting did not take place at the scheduled time in ITI Kurabad | आईटीआई कुराबड़ में तय…

उदयपुर के कुराबड़ स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में दोपहर करीब 12:30 बजे तक तिरंगा नहीं फहराया गया। 

कुराबड़ स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर निर्धारित समय पर ध्वजारोहण नहीं किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर करीब 12:30 बजे तक संस्थान की इमारत पर तिरंगा नहीं फहराया गया था।

.

ग्रामीणों ने इस लापरवाही के लिए संस्थान के प्रभारियों को जिम्मेदार माना। बाद करीब 1 बजे बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घनश्याम ने ध्वजारोहण किया। उनके अनुसार अधीक्षक यहां आ रही थी लेकिन रास्ते में गाड़ी पंक्चर होने से वह नहीं आ सकी। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस घटना की जांच की जाए।

भाजपा नेता नत्थे खां पठान ने कहा कि आईटीआई को यहां लेकर आए और आज वहां झंडारोहण नहीं हुआ यह बहुत गलत बात है। जब हमने सवाल उठाए तो बहानेबाजी की जा रही है।

दोपहर करीब 1 बजे बाद ध्वज फहराया गया

पूर्व पंचायत समिति सदस्य गंगाराम डांगी ने कहा कि वहां होने वाले आयोजनों की को लेकर आमंत्रण तक नहीं देते है और झंडारोहण नहीं किया गया यह सरासर गलत है। परमदा सरपंच शिवलाल ने कहा कि यह ठीक नहीं किया गया है।

इनपुट : यशंवत सालवी, कुराबड़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button