राज्य

Many programs were organized on Independence Day in Jaipur | स्वतंत्रता दिवस पर कृष्ण-राधा बनकर…

केंद्रीय विद्यालय नंबर 5 जयपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह से मनाया गया। विद्यालय प्राचार्य राघवेंद्र लालसंतानियां को एनसीसी और स्काउट गाइड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। झंडारोहण और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

.

कक्षा नवीं की छात्रा उन्नति शास्त्री ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए हिंदी में भाषण दिया। प्रथम कक्षा की आदिका जैन ने देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया। बारहवीं कक्षा के शौर्य खंडेलवाल ने अंग्रेजी में देश के लिए किए गए बलिदानों पर भाषण दिया।

बारहवीं कक्षा के शौर्य खंडेलवाल ने अंग्रेजी में देश के लिए किए गए बलिदानों पर भाषण दिया।

विद्यालय की छात्राओं ने उत्तराखंडी नृत्य ‘चराया रे’ की प्रस्तुति दी। कक्षा आठवीं की झनक शर्मा ने ‘ए मजहब’ कविता सुनाई। कक्षा 11 के विदित अगरवाल ने सभी को भारत मानक संस्थान की प्रतिज्ञा दिलवाई।

प्राचार्य ने छात्र योमन बंशीलाल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर U-17 कबड्डी में स्वर्ण पदक जीतने पर सम्मानित किया। केवीएस राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। स्काउट गाइड के आठ विद्यार्थियों को राज्य पुरस्कार मिला और एक विद्यार्थी ने राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लिया।

प्राचार्य ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया। उप प्राचार्य के.आर. मीना ने सभी बच्चों और अभिभावकों को मिठाई वितरित की। कार्यक्रम का संचालन ज्योति राजपुरोहित और मनीषा चौधरी के मार्गदर्शन में हुआ।

कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों तथा शिक्षकों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया।

स्वतंत्रता दिवस पर कृष्ण-राधा बनकर पहुंचे बच्चें

वहीं स्टेप वाइज इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगतपुरा में 79 वे स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या कृष्णा शर्मा ने स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। ज्योत जलाकर कृष्ण आरती के साथ वातावरण मंत्र मुग्ध हो गया। इस उत्सव में सभी बच्चों ने दोगुने उत्साह के साथ अपना सहयोग दिया।

विद्यार्थियों ने अनेक देशभक्ति गीतों में अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की और देश के प्रति हमारे कर्तव्यों की व्याख्या की। “आज के बच्चे कल का भविष्य है” तिरंगे के रंगों में सजे इन बच्चों को देखकर सभी देश प्रेम की भावना से भाव विभोर हो गए। साथ में अनेक बच्चों ने राधा कृष्ण के स्वरूप में विभिन्न लीलाएं प्रस्तुत की जिससे सारा वातावरण ही कृष्णमय हो गया। इस उत्सव को मनाने का उद्देश्य आज के बच्चों में आध्यात्मिकता और सकारात्मकता का विकास करना है।

अंत में सभी शिक्षकों और स्टूडेंट्स को प्रसाद वितरित किया गया।

अहंकार पर प्रेम और आनंद की विजय के प्रतीक कृष्ण जन्मोत्सव को बड़े उत्साह पूर्ण तरीके से मनाया गया। अंत में सभी शिक्षकों और स्टूडेंट्स को प्रसाद वितरित किया गया।

अधिकारी-कर्मचारियों ने दी राष्ट्रध्वज को सलामी

सुबह सवेरे ही स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत स्पा रिसॉर्ट के मुख्य प्रांगण में तिरंगे के सम्मान के साथ हुई। निदेशक अमृता गुप्ता ने ध्वजा रोहण किया उपस्थित सभी कर्मचारी राष्ट्रध्वज को गर्व से सलामी देते नजर आए। कर्मचारी अपने परिवार के साथ समारोह में शामिल हुए, जिससे माहौल और भी उत्साहित, सामुदायिक और परिवार-केन्द्रित रहा।

इस समारोह ने न केवल स्वतंत्रता की गरिमा को प्रदर्शित किया, बल्कि देश और कंपनी के भीतर एकता, प्रतिबद्धता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रदर्शित किया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह सदस्यों के बीच एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना को पुनर्जीवित करने वाला एक प्रेरक अवसर था।

मंगलम वेस्टिन स्पा रिसॉर्ट द्वारा आयोजित यह स्वतंत्रता दिवस समारोह सदस्यों के बीच एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना को पुनर्जीवित करने वाला एक प्रेरक अवसर था।

आजादी के लिए शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी

विजन डायग्नोस्टिक सेंटर एलएलपी, जयपुर ने आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर निदेशक डॉ. मणिका गुप्ता और बृजपाल लोधा ने तिरंगा फहराया और कर्मचारियों के साथ इस पर्व को मनाया।

डॉ. सुनील गुप्ता ने अपने संबोधन में देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी और सभी कर्मचारियों को इस पावन अवसर पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए प्रेरित करता है। समारोह के दौरान सभी कर्मचारी उपस्थित थे और उन्होंने तिरंगा फहराने के बाद देश की सलामती और समृद्धि की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button