बिजनेस

Air India To Suspend Delhi-Washington Flights From 1 September 2025 | एअर इंडिया की…

नई दिल्ली4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

एअर इंडिया ने सोमवार को घोषणा की है कि वह 1 सितंबर से दिल्ली और वॉशिंगटन DC के बीच अपनी फ्लाइट सर्विसेज बंद कर देगी। यह फैसला ऑपरेशन यानी परिचालन संबंधी चुनौतियों के कारण लिया गया है, ताकि एयरलाइन अपने ओवरऑल रूट नेटवर्क की विश्वसनीयता और क्वालिटी को बनाए रख सके।

बैन का मुख्य कारण एयरक्राफ्ट फ्लीट में कमी

इस बैन का मुख्य कारण एअर इंडिया के एयरक्राफ्ट फ्लीट यानी विमान बेड़े में कमी है। क्योंकि, एयरलाइन ने पिछले महीने अपने 26 बोइंग 787-8 विमानों के नवीनीकरण (रेट्रोफिटिंग) की प्रोसेस शुरू की है।

यह रिन्यूअल प्रोग्राम पैसेंजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए शुरू किया गया है, लेकिन इसके कारण कई विमान 2026 के आखिरी तक अवेलेबल नहीं होंगे।

इसके अलावा पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के बंद होने से लंबी दूरी की उड़ानों पर असर पड़ रहा है, जिसके कारण उड़ान मार्ग लंबे हो रहे हैं और ऑपरेशनल कॉम्प्लिकेशन बढ़ रही हैं।

पैसेंजर्स को अल्टरनेटिव ट्रैवल अरेंजमेंट दिए जाएंगे

एअर इंडिया ने कहा कि 1 सितंबर के बाद वॉशिंगटन डीसी से या वहां के लिए बुकिंग कराने वाले पैसेंजर्स से संपर्क किया जाएगा। उन्हें अल्टरनेटिव ट्रैवल अरेंजमेंट, जैसे अन्य फ्लाइट्स में री-बुकिंग या पूरा रिफंड, उनकी पसंद के अनुसार अवेलेबल कराया जाएगा।

पैसेंजर्स अब भी न्यूयॉर्क (JFK), नेवार्क (EWR), शिकागो और सैन फ्रांसिस्को जैसे चार अमेरिकी गेटवे के जरिए एअर इंडिया की इंटरलाइन पार्टनर एयरलाइंस-अलास्का एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस और डेल्टा एयर लाइंस के साथ वन-स्टॉप फ्लाइट्स के जरिए वॉशिंगटन डीसी की यात्रा कर सकेंगे।

इन फ्लाइट्स में पैसेंजर्स एक ही टिकट पर यात्रा कर सकेंगे और उनका सामान फाइनल डेस्टिनेशन तक पहुंचाया जाएगा। एअर इंडिया भारत से उत्तरी अमेरिका के छह डेस्टिनेशन, जिनमें कनाडा के टोरंटो और वैंकूवर शामिल हैं। उनके बीच नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स संचालित करना जारी रखेगी।

ये खबर भी पढ़ें…

तिरुवनंतपुरम-दिल्ली एअर इंडिया फ्लाइट की चेन्नई में लैंडिंग: कांग्रेस सांसद बोले- रनवे पर दूसरा प्लेन खड़ा था; DGCA बोला- मलबा होने की आशंका थी

तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एअर इंडिया फ्लाइट AI2455 की रविवार रात चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरलाइंस ने तकनीकी गड़बड़ी और खराब मौसम को इसकी वजह बताया।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें…

बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर का अपग्रेडेशन शुरू: एअर इंडिया बोली- ₹3300 करोड़ खर्च कर ज्यादा भरोसेमंद बनाएंगे; अहमदाबाद में यही प्लेन क्रैश हुआ था​​​​​​​

एअर इंडिया ने अपने बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमानों को अपग्रेड करने का काम शुरू कर दिया है। 12 जून को अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर ही क्रैश हुआ था, इस हादसे में 270 लोगों की जान गई थी।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button